17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balrampur: डीएम ने 8 खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, देखें लिस्ट किसे कहां मिली तैनाती

Balrampur News: डीएम ने विकास को रफ्तार देने के लिए आठ खंड विकास अधिकारियों की कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। आइये जानते हैं किसे कहां तैनाती मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Balrampur

डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल फोटो सोर्स सूचना विभाग

Balrampur News: बलरामपुर डीएम ने ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत में विकास को धार देने के लिए आठ खंड विकास अधिकारियों के तैनाती में फेरबदल किया है। इनमें तमाम ऐसे खंड विकास अधिकारी हैं। जो एक ही विकासखंड पर काफी दिनों से पांव जमाए हुए थे। जिन आठ अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें दो सहायक विकास अधिकारी भी शामिल है।

Balrampur News: बलरामपुर जिले के डीएम पवन अग्रवाल ने 6 खंड विकास अधिकारियों तथा दो सहायक खंड विकास अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इनमें विकास खंड हरैया सतघरवा में तैनात खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार आर्य को विकास खंड रेहरा बाजार में नवीन तैनाती , विकास खंड श्रीदत्तगंज में तैनात खंड विकास अधिकारी पल्लवी सचान को विकास खंड हरैया सतघरवा में नवीन तैनाती से साथ साथ विकास खंड बलरामपुर का अतिरिक्त प्रभार , विकास खंड रहेरा बाजार में तैनात खंड विकास अधिकारी रजनीश कुमार शुक्ल को विकास खंड तुलसीपुर में नवीन तैनाती के साथ साथ विकास खंड गैंसडी का अतिरिक्त प्रभार, विकास खंड बलरामपुर में तैनात खंड विकास अधिकारी संजय कुमार को विकास खंड गैंडास बुजुर्ग में नवीन तैनाती, विकास खंड गैंडास बुजुर्ग में तैनात खंड विकास अधिकारी इंद्रावती को विकास खंड उतरौला में नवीन तैनाती, विकास खंड गैंसडी में तैनात खंड विकास अधिकारी अवींद्र कुमार पांडे को विकास खंड श्रीदत्तगंज में नवीन तैनाती, विकासखंड हरैया सतघरवा में तैनात स० खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह को विकास खंड रेहरा बाजार में नवीन तैनाती, विकासखंड उतरौला में तैनात खंड सहायक विकास अधिकारी राम किशुन को विकासखंड गैंसडी में नवीन तैनाती सौंपी गई हैं।