Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balrampur News: यूपी के इस जिले में 26.12 करोड़ की लागत से बनेगा बस स्टेशन, शीघ्र होगा संचालित

Balrampur News: बलरामपुर जिले में 26.12 करोड़ की लागत से बस स्टेशन बनने जा रहा है। बस स्टेशन निर्माण के लिए दो हेक्टेयर जमीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को हस्तांतरित करने की मंजूरी मिल गई है।

2 min read
Google source verification
Balrampur

बस स्टेशन की सांकेतिक तस्वीर फोटो सोर्स AI

Balrampur News: बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में 26.12 करोड़ की लागत से बस स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए दो हेक्टेयर जमीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को हस्तांतरित करने की मंजूरी मिल गई है। यहां पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर होने के कारण नवरात्रि के दिनों में यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ जाती है। यात्री सुविधा को बढ़ावा देने के लिए यहां पर अति शीघ्र बस स्टेशन का निर्माण होगा।

Balrampur News: बलरामपुर जिले में यात्रियों की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए बस स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है। जिले के तुलसीपुर में इसके लिए 2 हेक्टर जमीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को हस्तांतरित करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर होने के कारण नवरात्रि के दिनों में यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आती है। यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए बस स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी घोषणा

बलरामपुर जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर में बस स्टेशन निर्माण कराए जाने की घोषणा की थी। यहां पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर स्थित है। शारदीय नवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के दृष्टिगत बस स्टेशन की आवश्यकता देखते हुए तहसील तुलसीपुर में बस स्टेशन के निर्माण के लिए निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में डीएम पवन अग्रवाल ने भूमि उपलब्ध कराए जाने हेतु शासन में पत्राचार किया गया था। पत्राचार के क्रम में शासन ने तुलसीपुर में बस स्टेशन निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की कुल 2 हेक्टर भूमि की लागत 2600.00 लाख एवं उक्त भूमि पर 11 नग भवन एवं 1 नाग बाउंड्रीवाल लागत 12.20 लाख , कुल लगात 2612.20 लाख को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के पक्ष में हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान कर दिया गया। शीघ्र ही तहसील तुलसीपुर में बस स्टेशन संचालित होगा एवं यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

यह भी पढ़ें:Gonda: दुल्हन की विदाई के बाद रास्ते में गाड़ी रोक कर दूल्हे से मारपीट कर नगदी छिनने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे