7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balrampur News: बलरामपुर डीएम की बड़ी कार्रवाई, मिशन कायाकल्प में लापरवाही खंड शिक्षा अधिकारी को पड़ गई भारी

Balrampur News: बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने मिशन कायाकल्प योजना के तहत 19 पैरामीटर पर सभी परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त करने का आदेश दिया था। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी हरैया सतघरवा की लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है।

2 min read
Google source verification
Balrampur News

शिक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते डीएम बलरामपुर

Balrampur News: बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में मिशन कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन किया जाए। मिशन कायाकल्प योजना में खराब प्रगति पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

Balrampur News: बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक मेंजिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने मिशन कायाकल्प के तहत सभी 19 पैरामीटर से सभी विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि ऐसे विद्यालय को जो एक या दो पैरामीटर से संतृप्त नही है। उन्हें प्राथमिकता के साथ कार्य पूर्ण कराते हुए संतृप्त करें।

खराब प्रगति पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

डीएम बलरामपुर ने हरैया सतघरवा ब्लॉक में मिशन कायाकल्प योजना की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मिशन कायाकल्प योजना में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 19 पैरामीटर पर सभी विद्यालयों को संतृप्त किया जाए।

विद्यालय में नामांकित छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए

डीएम बलरामपुर ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन किए जाने के साथ-साथ उनकी शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बच्चों को मीनू के अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। शिक्षा अधिकार अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए गांव में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए।

यह भी पढ़ें:Bahraich News: बिजली की शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

इन योजनाओं की समीक्षा हुई

डीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं। समेकित शिक्षा, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का आधार वेरीफिकेशन, निपुण भारत योजना, आदि की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाए।