
शिक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते डीएम बलरामपुर
Balrampur News: बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में मिशन कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन किया जाए। मिशन कायाकल्प योजना में खराब प्रगति पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
Balrampur News: बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक मेंजिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने मिशन कायाकल्प के तहत सभी 19 पैरामीटर से सभी विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि ऐसे विद्यालय को जो एक या दो पैरामीटर से संतृप्त नही है। उन्हें प्राथमिकता के साथ कार्य पूर्ण कराते हुए संतृप्त करें।
डीएम बलरामपुर ने हरैया सतघरवा ब्लॉक में मिशन कायाकल्प योजना की समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मिशन कायाकल्प योजना में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 19 पैरामीटर पर सभी विद्यालयों को संतृप्त किया जाए।
डीएम बलरामपुर ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन किए जाने के साथ-साथ उनकी शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बच्चों को मीनू के अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। शिक्षा अधिकार अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए गांव में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए।
डीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं। समेकित शिक्षा, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का आधार वेरीफिकेशन, निपुण भारत योजना, आदि की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
Published on:
10 Dec 2024 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
