7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Balrampur: साहब मैं जिंदा हूं मुझे मृत घोषित कर दिया, इतना सुनते ही डीएम का चढ़ा पारा, अधिकारी को किया सस्पेंड

Balrampur News: बलरामपुर के डीएम जनता दर्शन में फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। तभी एक महिला फरियादी पहुंची। उसने कहा कि साहब मैं जिंदा हूं। मुझे मृत घोषित कर दिया गया। इतना सुनते ही डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
Balrampur News

डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल

Balrampur News: बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे। तभी एक विधवा पेंशन की लाभार्थी महिला पहुंची। उसने डीएम से कहा कि मैं जिंदा हूं। मुझे ग्राम विकास अधिकारी ने विधवा पेंशन सत्यापन के दौरान मृत घोषित कर दिया। जिससे मुझे अब पेंशन नहीं मिल रही है। इतना सुनते ही डीएम नाराज हो गए। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिया।

Balrampur News: डीएम पवन अग्रवाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निराश्रित महिला पेंशन विधवा पेंशन की लाभार्थी को गलत तरीके से मृत दर्शाने वाले ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। डीएम जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। तभी विकासखंड तुलसीपुर के गांव सुगानगर की रहने वाली विधवा महिला मीरा ने पेंशन बंद हो जाने का प्रार्थना पत्र दिया।

प्रोबेशन अधिकारी की जांच में महिला की शिकायत सही पाई गई


डीएम ने प्रार्थना पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी से प्रकरण की जांच कराई गई। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा पेंशन सत्यापन रिपोर्ट में फरियादी को मृत दर्शाया गया। जिसके कारण पीड़िता को पेंशन के लाभ से वंचित होना पड़ा।

डीएम ने निर्देश पर डीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को किया सस्पेंड

डीएम द्वारा उक्त प्रकरण में जांच अधिकारी खंड विकास अधिकारी बलरामपुर को नियुक्त किया गया। जांच में यह तथ्य सही पाया गया कि विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम सुगानगर की रहने वाली मीरा पत्नी स्व लालता को तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन के दौरान गलत तरीके से मृत दर्शाया गया। जिसके कारण पीड़िता की पेंशन बंद हो गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Public Holiday: मार्च में 13, 14, और 31 को सार्वजनिक अवकाश, इतने दिन निर्बन्धित अवकाश, जाने माह के पर्व और त्योहार

महिला को मिलेगा पेंशन का लाभ, निदेशालय से किया गया पत्राचार

पीड़िता को पुन पेंशन का लाभ प्रदान किए जाने हेतु डीएम के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा निदेशालय महिला कल्याण विभाग को डाटा में सुधार के लिए पत्राचार कर दिया गया है। आगामी निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली द्वारा होने पर श्रीमती मीरा पत्नी स्व० लालता के खाते में पेंशन की धनराशि अंतरित हो जाएगी।