11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बारिश में पहनें ऐसे कपड़े, रहेंगे कूल-कूल

बारिश के मौसम में हमें रैक्जीन,प्लास्टिक, और कठोर प्लास्टिक से बने पार्दर्शी कपड़े पहनाने चाहिए।

2 min read
Google source verification
balrampur

बारिश में पहनें ऐसे कपड़े, रहेंगे कूल-कूल

बलरामपुर. बारिश का मौसम किसे नहीं पसंद होता। सभी लोग बारिश में खूब मस्ती करते -हैं। चाहे बच्चों हो बड़े सभी लोग बारिश में छपछपाक करना पसंद करते हैं। बारिश में कूल रहना सबको पसंद आता है और इसमें अगर मौसम के मुताबिक कपड़े पहने जाएं तो मजा दोगुना हो जाता है। बता दें कि बारिश के मौसम में हमें रैक्जीन,प्लास्टिक, और कठोर प्लास्टिक से बने पार्दर्शी कपड़े पहनाने चाहिए। आज आपको बलरामपुर की रहने वाली पायल रस्तोगी बताएंगी कि बारिश में कैसे कपड़े पहनें कि मजा दोगुना हो जाए...

कॉटन का कपड़ा
बारिश में कॉटन कपड़े पहन सकते हैं। इन दिनों मौसम में नमी बहुत होती है, और सूती कपड़े नमी को सोखने का काम करते हैं। ऐसे में आप हल्की फुल्की बारिश में भीग भी गए, तो गीलेपन के कारण होने वाली परेशानी या चिड़चिड़ाहट नहीं होगी।


नाइलॉन का कपड़ा
बारिश के मौसम में नाइलॉन फेब्रिक काफी आरामदायक साबित हो सकता है। यह कपड़ा पानी को टिकने नहीं देता लेकिन गर्मी बहुत पैदा करता है। बारिश में यह बहुत जल्दी सूख जाता है। ध्यान रहे ये कपड़े स्किन फिट न हों।


जार्जेट या शिफॉन
ये कपड़े भीगने के बाद गर्मी या हवा में जल्दी और आसानी से सूख भी जाते हैं। इन कपड़ों में जरा भी नमी लगी या फिर भीग गए तो ये पारदर्शी हो सकते हैं, और आप गीलेपन से परेशान होंगे सो अलग।


चमकीले कपड़े
अन्‍य मौसम में भले ही चटक रंग बिल्‍कुल न भाते हों, लेकिन बारिश के मौसम में ये खूब पसंद किए जाते हैं। आप रेट, पिंक, लेमन येलो, लाइट ग्रीन, मजेंटा और अन्य ब्राइट कलर्स चुन सकते हैं। 7 फ्लोरल प्रिंट चुनें - बारिश के मौसम में फ्लोरल प्रिंट काफी पसंद किए जाते हैं। क्‍योंकि बारिश हरियाली और बहार का मौसम होता है। ऐसे में रंगीन अंदाज हर किसी को भाता है।


इन कपड़ों से बचें

जींस, डेनिम और दूसरे भारी कपडे क्योंकि उनमें पानी ठहर जाता है और उन्हें सूखने में बहुत देर लगती है क्योंकि धूप न निकलने के कारण कपडे सूख नही पाते। बुने हुए और ऊनी कपडे, क्योंकि पानी सोखने लेने के कारण यह सिकुड़ जाते हैं, और तेज धूप न निकलने के कारण ऐसे कपडे जल्दी सूख नही पाते।