
बीजेपी ने सीएए के समर्थन में जन जागरूकता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
बलरामपुर. देश की संसद में नागरिकता संशोधन कानून पास होने के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों तथा संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध के जवाब में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सीएए के समर्थन में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर रही है। बलरामपुर जिला मुख्यालय के अटल भवन से शनिवार को भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल जनसभा के बाद जागरूकता रैली निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी । रैली में शामिल हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीए के समर्थन में नारेबाजी की । भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाए । नागरिकता संशोधन कानून को देश हित में बताते हुए देशवासियों को इसके प्रति किए जा रहे खड़ यंत्र के लिए सजग किया ।
जन जागरूकता रैली में जिले के चारों भाजपा विधायक पलटू राम, कैलाश नाथ शुक्ला, रामप्रताप वर्मा, शैलेश सिंह शैलू व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा कई संगठनों के लोग सम्मिलित हुए। भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन के सामने तुलसी पार्क में आयोजित जनसभा के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति व वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद ने नागरिकता संशोधन कानून के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह कानून भारत के किसी भी नागरिक के ऊपर लागू नहीं हो रहा है।
स्वार्थी राजनीति करने वाले कुछ दलों के नेता तथा पाकिस्तान के इशारे पर भारत के विरुद्ध खड़यंत्र करने वाले कुछ संगठन के लोग इसका दुष्प्रचार करके सीधे-साधे भारत की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे भाजपा कतई कामयाब नहीं होने देगी । सदर विधायक पलटू राम तथा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि सीएए के विषय में दुष्प्रचार करने वाले खड़यंत्रकारी देश विरोधी टुकड़े टुकड़े गैंग के लोगों को बेनकाब करने के लिए भाजपा लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है।
Published on:
12 Jan 2020 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
