
बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टूट रहा सब्र का बांध, बीजेपी के एजेंडे को लेकर दिया यह बड़ा बयान
बलरामपुर. बलरामपुर में हनुमान गढ़ी मंदिर के हनुमान जयंती महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी के बहुबली सांसद/अध्यक्ष, राष्ट्रीय कुश्ती संघ बृजभूषण शरण सिंह ने राम मंदिर निर्माण में सुप्रीम कोर्ट की वजह से देरी पर बगावती तेवर दिखाए हैं।
कोर्ट के पास समय न होना दुखद
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट की तारीखों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 1992 में विवादित ढांचा गिरने से पहले कोर्ट ने इसी तरह का फैसला सुनाया था। 100 करोड़ से ऊपर हिन्दूओं की आस्था से जुड़े राम मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट के पास समय न होना दुखद है। उन्होंने कहा कि संत समाज के साथ आम आदमी भी राम मंदिर की आवश्यकता महसूस कर रहा है। अब रास्ता निकलना चाहिए और इंतजार नहीं हो पा रहा है। सांसद ने कहा कि रास्ता निकालना ही पड़ेगा, हमने बड़ी देर तक प्रतीक्षा की है और अब सब्र का बांध टूट रहा है।
चुनावी एजेंडे में नहीं है राम मंदिर
उन्होंने कहा कि बीजेपी रास्ता बनाएगी और राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राम मंदिर बीजेपी के चुनावी एजेंडे में नहीं है, राम मंदिर हमारी प्राथमिकता में है और राम मंदिर के लिए हमारा वचन है। इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने मत्था टेककर राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए प्रार्थना की।
Published on:
07 Nov 2018 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
