28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaitra Navratri 2025: शक्तिपीठ देवीपाटन मेल को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज, इन वाहनों पर लगा प्रतिबंध

Chaitra Navratri 2025: शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में चैत्र नवरात्रि को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। नवरात्र मेला में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन बड़े पैमाने पर इंतजाम कर रहा है। इसको लेकर मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील बलरामपुर डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने बैठकर मंथन किया।

3 min read
Google source verification
Chaitra Navratri 2025

मेले में तैयारी का जायजा लेते प्रशासन के अधिकारी

Chaitra Navratri 2025: शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी तथा प्रशासन के अधिकारियों ने चैत्र नवरात्रि को तथा राजकीय मेला को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। चैत्र नवरात्रि मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल, साफ सफाई की दृष्टि से 400 से अधिक सफाई कर्मी , 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालुओं को ना आने की अपील किया है।

Chaitra Navratri 2025: शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 30 मार्च से शुरू हो रहे मेले को लेकर मंदिर के महंत और प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं।

मंदिर के महंत ने दिए सुझाव

मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था , साफ सफाई की व्यवस्था ,विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए शुलभ शौचालय की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था,जल निकासी की व्यवस्था, देवीपाटन मंदिर को जोड़ने वाले संपर्क मार्गो की मरम्मत , रैन बसेरा, मेले के दौरान बसों एवं ट्रेन की सुलभ उपलब्धता , पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा,कूड़ा प्रबंधन आदि पर गहन चर्चा की गई तथा महंत देवीपाटन मंदिर श्री योगी मिथलेश अहम सुझाव दिए गए।

एसडीएम तुलसीपुर होंगे मेला मजिस्ट्रेट लगेंगे 400 से अधिक सफाई कर्मचारी

एसडीएम तुलसीपुर मेला मजिस्ट्रेट होगे। मेले में साफ सफाई की दृष्टि से पंचायती राज विभाग द्वारा 400 से अधिक सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। इसके अलावा नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा भी सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। मंडलायुक्त एवं डीएम ने सभी सफाई कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर वाइज लगाए जाने का निर्देश दिया।

मेला प्रारंभ होने से 14 दिन पूर्व से ही नियमित होगी फोगिंग

मेले में मेडिकल टीम लगाई जाएगी। सभी एम्बुलेंस में मेडिकल ऑफिसर तैनात किए जाने के निर्देश दिए।
पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकर लगाए जाएंगे। मंडलायुक्त एवं डीएम ने मेला क्षेत्र में लगे सभी हैंडपंप की मरम्मत कर लिए जाने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था का निर्देश दिया। मेले में पर्याप्त संख्या में मोबाइल शौचालय ,रैन बसेरा की व्यवस्था की जाएगी।

सभी मार्गों पर होगा सरकारी और प्राइवेट बस का संचालन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी मार्गों पर पर्याप्त प्राइवेट बस एवं सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा। डीएम ने किराया सूची एवं टाइम टेबल के बैनर लगाए जाने के निर्देश दिया। देवीपाटन मंदिर से जुड़ने वाले सभी मार्गों के चौड़ीकरण एवं मरम्मत कर लिए जाने का निर्देश दिया।
मंदिर में 24 घंटे विद्युत व्यवस्था के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था एवं विद्युत पोल की रैपिंग विद्युत तारों को टाइट किए जाने का निर्देश दिया।

मेले को 7 सेक्टर में विभाजित कर रहेगी भारी सुरक्षा

एसपी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। मेले में अस्थाई थाना स्थापित किया जाएगा। मेले को 7 सेक्टर में बांटते हुए सभी सेक्टर में चौकी बनाई जाएगी। पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।

श्रद्धालुओं को मिलेगी सरकार के योजनाओं की जानकारी

मेलें में आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने के लिए कृषि मेले के साथ-साथ विभिन्न भागों द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रदर्शनी में योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही साथ पात्रों को योजनाओं का आवेदन पत्र भरवाते हुए लाभ भी प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़ें:Transforming Reel: डीएम की नई पहल ट्रांसफॉर्मिंग रील प्रतियोगिता, युवाओं के लिए खास मौका, 90 हज़ार तक मिलेगा नगद पुरस्कार

ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालुओं के आने पर रहेगा प्रतिबंध

मंडलायुक्त ने कहा कि मेलें में ट्रैक्टर ट्रॉली से सवारी लाने पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली का यातायात के साधन के रूप में प्रयोग सुरक्षित नहीं हैं। तथा
ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग सवारी भरने में करना यातयात नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने अपील किया कि कोई भी श्रद्धालु मेले में ट्रैक्टर ट्रॉली से न आए। सभी की सुविधा के लिए पर्याप्त सरकारी एवं प्राइवेट बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।

Story Loader