29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलरामपुर पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, जाने पूरा मामला

बलरामपुर जिले के पुलिस की रिपोर्ट पर पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। जिले की माफिया सूची में टॉप टेन अपराधी में इनका नाम दर्ज है।

less than 1 minute read
Google source verification
balrampur news

सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी

बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने पूर्व विधायक पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनके ऊपर 32 मुकदमे दर्ज हैं। जिले के टॉप टेन माफिया की सूची में इनका नाम है। प्रशासन ने अब तक इनकी करीब 120 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त किया है।

आरिफ अनवर हाशमी बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाने के अहिरौली गांव के रहने वाले हैं। वर्ष 2007 से 2012 तक सादुल्लाहनगर विधानसभा सीट से सपा के विधायक रहे। इनके खिलाफ बलरामपुर जिले के विभिन्न थाने में 32 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें अधिकांश मुकदमे जमीन हड़पने के है। थाने की जमीन कब्जा किए जाने के मामले में बीते वर्ष तत्कालीन डीएम अरविंद सिंह ने जांच कराई जांच के बाद इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। साल 2023 में लखनऊ, उतरौला और सादुल्लाहनगर को मिलाकर इनकी करीब 120 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसी वर्ष बलरामपुर जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने इनकी संपत्ति जांच करने की संस्कृति की थी। बैंक खातों में जमा धनराशि जमीन, मकान वाहन सहित अन्य प्रॉपर्टी के खरीदे बेचे जाने को लेकर लिखा पढ़ी की गई थी। पुलिस की रिपोर्ट के बाद ईडी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिससे परिवार और उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है। बलरामपुर पुलिस के अधिकारी सिर्फ इस बात की पुष्टि कर रहे हैं यहां से रिपोर्ट भेजी गई है। आगे की जानकारी नहीं है।