
सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके चार भाई हिस्ट्रीशीटर घोषित
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर. पांच सितंबर से जिला जेल में निरुद्ध उतरौला के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। पूर्व विधायक व उनके चार भाइयों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है। सादुल्लाहनगर थाने में उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। दो महीने के बीच पूर्व विधायक व उनके भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी कर सरकारी व निजी जमीन हड़पने के नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
सादुल्लाहनगर निवासी आरिफ अनवर हाशमी दो बार विधायक रह चुके हैं। पांच सितंबर को धोखाधड़ी के मामले में उन्हें जेल भेजा गया। जेल में बंद रहने के दौरान उन पर फर्जी अभिलेखों के सहारे कूटरचित ढंग से सरकारी व निजी जमीन हड़पने के आठ अन्य केस दर्ज किए गए। पहला मुकदमा वर्ष 2018 में रेहरा बाजार थाना में दर्ज हुआ था। गोंडा के खोड़ारे थाना में भी जालसाजी का मुकदमा दर्ज है। 30 अगस्त से अब तक उनके विरुद्ध धोखाधड़ी के नौ मुकदमे दर्ज हुए हैं। करीब एक माह पूर्व उन्हें भू माफिया गिरोह का सरगना भी घोषित किया जा चुका है। उनके भाई मारूफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी, फरीद हाशमी व निजामुद्दीन को भू माफिया गिरोह का सदस्य माना गया है। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक व उनके चार भाइयों की हिस्ट्रीशीट सादुल्लाहनगर थाने में खोली गई है।
Published on:
02 Nov 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
