26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सांसद रिजवान जहीर के कांपलेक्स का ब्योरा खंगाल रही पुलिस हो सकती बड़ी कार्यवाई

बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर NSA कार्यवाही होने के बाद पुलिस लखनऊ स्थित उनके कांप्लेक्स टयूलिप टावर मकान का ब्‍योरा खंगालने में जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
img-20220601-wa0000.jpg

,,

तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज की हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। रिजवान व उनकी पुत्री पर NSA की कार्यवाही होने के बाद अब लखनऊ में स्थित उनके कांप्लेक्स का ब्यौरा खोजा जा रहा है। बताया जाता है कि बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने प्राधिकरण सचिव पवन गंगवार से इसका नक्शा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने एलडीए को भेजे पत्र में लिखा है कि गैंग लीडर रिजवान जहीर जो कि तुलसीपुर बलरामपुर का निवासी है, शासन ने उसे टाप 10 माफिया घोषित किया है। उसका परिवार विकास नगर सेक्टर चार के भवन संख्या 4/1003 में रहता है। पुलिस ने लिखा है कि माफिया ने पत्नी हुमा रिजवान के नाम से बटहा सुबौली कुर्सी रोड के लाला लाजपत राय वार्ड में खसरा संख्या 230 पर ट्यूलिप टावर का निर्माण कराया है। इस नक्शे की पुलिस ने प्रमाणित प्रति मांगी है। आवासीय भवन को व्यावसायिक में परिवर्तित करने के बारे में भी रिपोर्ट मांगी है। इसका नक्शा पास है तो कितने तल का, व्यावसायिक काम्प्लेक्स बनाने की स्वीकृति की रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज मांगे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने लिखा है कि माफिया ने अपराध की कमाई से यह बिल्डिंग बनायी है। राजधानी लखनऊ में उसने अपराध की कमाई से अपनी पत्नी हुमा रिजवान के नाम सम्पत्तियां बनायी हैं। कार्रवाई के लिए इस बिल्डिंग व आवास के ब्योरे की जरुरत है। पुलिस माफिया की इमारत को ध्वस्त कराने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि पुलिस को इन कांप्लेक्स मकान का ब्यौरा उपलब्ध हो जाने के बाद इन इमारतों पर बुलडोजर चल सकता है। प्रशासन द्वारा इससे पूर्व में रिजवान की करीब 6 करोड़ की संपत्ति को जप्त किया जा चुका है।