31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government Advocate: शासकीय अधिवक्ता के पदों पर निकली वैकेंसी, जाने पूरी प्रक्रिया

Government Advocate: उत्तर प्रदेश शासन के न्याय अनुभाग द्वारा शासकीय अधिवक्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। आइये जानते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि सहित पूरी प्रक्रिया।

2 min read
Google source verification
Government Advocate

सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

Government Advocate: उत्तर प्रदेश शासन के न्याय अनुभाग द्वारा बलरामपुर जिले में शासकीय अधिवक्ता के 5 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। 2 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 16 अप्रैल कि शाम 4 बजे तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी को तीन प्रतियों में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। अपूर्ण प्रार्थना पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Government Advocate: बलरामपुर जिले में शासकीय अधिवक्ता के पांच पदों पर उत्तर प्रदेश शासन के न्याय विभाग के निर्देश के क्रम में आवेदन मांगे गए हैं। इनमें अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

किस पद के लिए क्या अनुभव होना चाहिए

इनमें जिला शासकीय अधिवक्ता और सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पदों पर सिर्फ वही अधिवक्ता पात्र होंगे जिन्होंने विधि व्यवसाय में 7 वर्ष का अनुभव प्राप्त कर लिया है। इसके अलावा जिला शासकीय अधिवक्ता और अपार शासकीय अधिवक्ता दीवानी के पदों पर विधि व्यवसाय में 10 वर्ष का अनुभव प्राप्त कर लिया हो। जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व के पद पर 10 वर्षों का अनुभव मांगा गया है।

यह भी पढ़ें:Public Holiday: खुशखबरी! अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

आवेदन प्रक्रिया की अंतिम डेट नियम और शर्तें

शासकीय अधिवक्ता के पदों पर 2 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप पर तीन प्रतियों में आवेदन जमा करना होगा। अपूर्ण और निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र ना तो स्वीकार किए जाएंगे। और ना ही इन पर कोई विचार होगा। समीपवर्ती जनपद के अधिवक्ता भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। शासकीय अधिवक्ता की निर्धारित अवधि के लिए व्यावसायिक आबाध्यता के रूप में शान द्वारा नियुक्ति की जाएगी। राज्य सरकार को बिना कोई कारण बताएं किसी भी समय आबाध्यता समाप्त करने का अधिकार होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डीएम कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

Story Loader