23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वस्थ महकमे का हाल , जो गए वो लौट कर वापस नहीं आये …….

जिले में सीएमओ के अधीन 118 डाक्टरों के पद स्वीकृत है।

2 min read
Google source verification
balrampur

बलरामपुर. जिले में सीएमओ के अधीन 118 डाक्टरों के पद स्वीकृत है। इन 118 पदों के सापेक्ष मात्र 46 डाक्टरों की तैनाती है। इसमें भी 6 डॉक्टर लम्बी अवधि के अवकाश पर हैं। जिन डॉक्टरों की तैनाती भी होती है वो भी जॉइनिंग लेने के बाद वर्षों तक नदारद हो जाते हैं । पिछले पांच सालों में ड्यूटी छोड़ नदारद रहने वाले 17 डॉक्टरों पर सरकार का चाबुक चल चूका है। दो दर्जन डाक्टरों के सहारे पूरे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था संचालित है। छोटे-छोटे इलाज के लिये भी मरीजों को बाहर जाना पड़ता है। योगीराज में सस्ते और शुलभ इलाज के लिये आज भी मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।

चिकित्सकों की कमी से बलरामपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बदहाल है। ऐसे में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था राम-भरोसे चल रही है और यहां के मरीजों को मजबूरी में गैर जिलो में जाना पड़ता है। इस पिछड़े जिले में डाक्टरों की कमी इसलिये भी है कि तैनाती होने के बाद कोई भी डाक्टर यहां आना नहीं चाहता। मेमोरियल अस्पताल में तीन विशेषज्ञ डाक्टर वीके राय, डॉ.आर के शर्मा, डॉ सीपी तिवारी की तैनाती भी हुई ज्वाइनिंग भी ली लेकिन बावजूद इसके अपनी सेवाएं अस्पताल को नही दी। ज्वाइनिंग के बाद से ही ये डॉक्टर गायब हो गये और इसकी जानकारी जिले के स्वास्थ्य महकमे को भी नही है कि आखिर डॉक्टर है भी तो कहां। इन डॉक्टरों पर सरकार की गाज गिरी और इनकी सेवायें समाप्त कर दी गई.ग्रामीण क्षेत्रो के अस्पतालो की स्थित और भी बदहाल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरो की तैनाती नही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जहां कम से कम सात डाक्टर होने चाहिये वहां मात्र एक डाक्टर ही तैनात है। सीएमओ भी मानते है कि स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो ये एक बानगी भर है ऐसे 14 डॉक्टर और है जिनकी सेवायें समाप्त कर दी गई है। ये सभी ज्वाइनिंग के बाद से ड्यूटी छोड़ नदारद थे। डॉ.नितिन गुप्ता, डॉ.विनय शुक्ल, डॉ.सुधीर मौर्या, डॉ.सुधाशु वर्मा, डॉ कृष्ण प्रताप मल, डॉ.संतोष, डॉ.प्रीतिपाल, डॉ.श् रद्धा यादव, डॉ.सौरभ सिंह, डॉ जीशान, डॉ अच्छेलाल, डॉ.बदरे आलम, डॉ.कमलेश कुमार, डॉ.उमेश चंद्र, डॉ.योगेश चंद्र, डॉ सरफराज अंसारी को सेवा समाप्ति वाले 14 डॉक्टरों में शामिल है।