7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kisan Atma Yojana: बलरामपुर के 45 किसान उत्तराखंड के कृषि विश्वविद्यालय में सीखेंगे कृषि तकनीक के गुर, जानिए सरकार की आत्मा योजना

Kisan Atma Yojana: केंद्र सरकार की आत्मा योजना के अंतर्गत बलरामपुर जिले के 45 किसानों को गोविंद बल्लभ पंत कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उत्तराखंड भेजा गया है। जहां किसान खेती की नवीनतम तकनीक के गुर सीखेंगे। जानते हैं सरकार की आत्मा योजना क्या है।

less than 1 minute read
Google source verification
Balrampur news

किसानों के दल को रवाना करते डीएम बलरामपुर

Kisan Atma Yojana : केंद्र सरकार की आत्मा योजना के अंतर्गत बलरामपुर जिले के 45 किसानों को खेती की नवीनतम तकनीक सीखने के लिए उत्तराखंड भेजा गया है। उत्तराखंड के के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि वैज्ञानिक किसानों को सात दिवसीय प्रशिक्षण देकर कृषि संबंधी नवीनतम जानकारी देंगे। वैज्ञानिक विधि से खेती कर किसान एक तरफ जहां आत्मनिर्भर बनेंगे। वहीं दूसरी तरफ उनकी आय बढ़ेगी।

बलरामपुर जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना ( ATMA Yojana) के अंतर्गत कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकी प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी तथा कृषि कार्य दक्षता उन्नयन के उद्देश्य से 45 कृषकों के दल को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड में 7 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए डीएम पवन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीएम ने नवीनतम कृषि तकनीकी के प्रशिक्षण के लिए जा रहे कृषकों से कहा की सभी नवीनतम तकनीकी से अच्छी जानकारी लेने के बाद फसल उत्पादन बढ़ाने में आगे आए एवं अन्य लोगो भी तकनीकी की जानकारी प्रदान करे।

क्या है आत्मा योजना

किसान आत्मा योजना (Kisan ATMA Yojana) का पूरा नाम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (Agriculture Technology Management Agency) है। इस योजना की शुरुआत साल 2005-06 में हुई थी। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'आत्मा' योजना (ATMA Yojana) देश के किसानों के लिए बनाई गई है। जो आधुनिक खेती के लाभों से परिचित नहीं हैं। ऐसे किसानों को इस योजना के माध्यम से आधुनिक खेती से रूबरू कराया है। इससे किसान आधुनिक खेती के बारे में जान पाते हैं। इससे कई तरह की मदद मिल जाती है। योजना के माध्यम से किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे तमाम किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं।