
Jila Panchayat Adhyaksh : कला वर्ग की छात्रा ने राजनीतिक पंडितों के उड़ाये होश, सबसे कम उम्र की बनेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर. UP Jila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021- जनपद के पिछड़े तराई इलाके का परसा गांव इन दिनों चर्चा में है। हो भी क्यों न? हिंदी, संस्कृत से ग्रेजुएशन कर रही गांव के किसान की 21 वर्षीय बेटी आरती तिवारी ने जिले के बड़े-बड़े पॉलिटिकल पंडितों को धराशायी कर दिया है। बीजेपी कैंडिडेट आरती तिवारी जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीतने वाली सबसे कम उम्र की नेता बन गई हैं। अध्यक्ष पद पर भी उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। तीन जुलाई को जीत की घोषणा होगी। इस निश्चित जीत ने आरती को न केवल जिले में बल्कि प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना दिया है। गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा है।
आरती तिवारी का रहन-सहन शुरू से ही बेहद साधारण रहा है। उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के ही प्राइमरी स्कूल से हुई। श्रावस्ती जिले के एकघरवा से हाईस्कूल में 75.5 प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। चौधरीडीह से 68 फीसदी अंकों के साथ 12वीं परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद नगर के महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय में स्नातक में प्रवेश लिया। समाजशास्त्र, हिंदी व संस्कृत विषयों के साथ स्नातक की शुरुआत की। वर्तमान में वह तृतीय वर्ष में हिंदी व संस्कृत विषय के साथ अपने ख्वाबों को पंख देने में जुटी है।
गंवई परिवेश में पली-बढ़ी हैं आरती तिवारी
गंवई परिवेश में पली-बढ़ी आरती तिवारी तीन भाई व दो बहनों में सबसे बड़ी हैं। मां शालिनी तिवारी गृहणी और पिता सिद्धनाथ तिवारी ग्राम प्रधान रह चुके हैं। चाचा श्याम मनोहर तिवारी राजनीति में सक्रिय होने के साथ समाजसेवा में आगे हैं। आरती बताती हैं कि पापा और चाचा को देखकर ही उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया है। कहा कि अब लोगों की मदद के साथ ही जिले का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है।
Updated on:
28 Jun 2021 06:03 pm
Published on:
28 Jun 2021 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
