
मेले की तैयारी बैठक करते महंत योगी
Navratri 2024: शक्तिपीठ देवी पाटन मेले को लेकर आयुक्त, डीआईजी ने बलरामपुर जिले के डीएम, एसपी और मंदिर के महंत के साथ नवरात्र पर्व को लेकर एक तैयारी बैठक संपन्न हुई। जिसमें आयुक्त और डीआईजी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मेले की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को पूरे मनोयोग के साथ मेले में ड्यूटी करने का निर्देश दिया। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वह मेले से एक अच्छा अनुभव लेकर जाय।
Navratri 2024: बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में नवरात्र के पर्व को लेकर मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक संपन्न हुई। जिसमें देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल एसपी विकास कुमार मौजूद रहे। अधिकारियों ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था,साफ सफाई की व्यवस्था,निर्बाध विद्युत आपूर्ति,पेयजल व्यवस्था,श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था,जल निकासी की व्यवस्था,रैन बसेरा, मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बस एवं ट्रेन की सुलभ उपलब्धता,पार्किंग व्यवस्था,चिकित्सा सुविधा,कूड़ा प्रबंधन पर गहन चर्चा की गई।
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी विभाग मेले की सभी तैयारियो को समय से पूर्ण कर ले। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की योजनाओं के बारे में विभागीय स्टॉल के माध्यम से जानकारी प्रदान किया जाए। उन्होंने मेले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति,साफ सफाई की विशेष व्यवस्था , यातायात प्रबंधन आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मेले के दौरान कोई भी ट्रैक्टर ट्रॉली से ना आए विशेष ध्यान रखा जाए। डीआईजी ने कहा कि मेले के दौरान तैनात पुलिस कर्मी चौकन्ना रहते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे।
Published on:
25 Sept 2024 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
