हिन्दू लड़कियों का धर्मान्तरण कराने के आरोप में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन के बाद अब उत्तरप्रदेश पुलिस छांगुर बाबा से पूछताछ करेगी। अदालत ने सात दिन की रिमांड सौंपी है। इस दौरान पुलिस छांगुर के अन्य कनेक्शनों के बारे में पड़ताल करेगी। उत्तरप्रदेश पुलिस में एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन को सात दिन की रिमांड पर लिया है। इस दौरान उनके नेटवर्क, पैसों के लेनदेन और अवैध संपत्तियों को लेकर पूछताछ की जाएगी। जलालुद्दीन ने करीब 1500 हिंदुओं के धर्मांतरण की बात को कबूल किया है। उत्तर प्रदेश के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक जलालुद्दीन ने अपना नेटवर्क फैलाया हुआ था। धर्मांतरण कराकर छांगुर ने अवैध संपत्तियां खड़ी की है। अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया जारी है।