बलरामपुर

रश्मि व दिव्यांशी मिश्रा को परिवहन मंत्री ने किया सम्मानित, दिया मेडल और प्रशस्ति पत्र

दोनों प्रतिभागियों को परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

less than 1 minute read
रश्मि व दिव्यांशी मिश्रा को परिवहन मंत्री ने किया सम्मानित, दिया मेडल और प्रशस्ति पत्र

बलरामपुर. परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सड़क दुर्घटनाएं कारण एवं निवारण विषय पर प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में जिले की बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज की दो छात्राओं क्रमशः दिव्यांशी मिश्रा व रश्मि शुक्ला ने पहले जिला स्तर उसके बाद मंडल स्तर पर विजय श्री हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई। दोनों प्रतिभागियों को परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी फखरुद्दीन के दिशा निर्देशन में बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज की रश्मि शुक्ला व दिव्यांशी मिश्रा को सड़क दुर्घटना के कारण एवं निवारण विषय पर प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला। इस प्रतियोगिता में जिला और मंडल स्तर पर विजय प्रतिभागियों को अवसर दिया गया था।प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के लिए दिव्यांशी मिश्रा व रश्मि शुक्ला को स्वतंत्र प्रभार राज्य परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य मंत्री से सम्मानित होकर इन दोनों छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है। दोनों छात्राओं की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर अच्छे प्रदर्शन के लिए एआरटीओ फखरुद्दीन ने कहा शाह के साथ काम प्रतियोगिता में इन बेटियों ने प्रदेश स्तर पर शामिल होकर जिले का विद्यालय का नाम बढ़ाया है। दोनों छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू श्रीवास्तव, शेष नारायण शुक्ला,त्रिजुगी नारायण,मधु मिश्रा,सुमन बाला मिश्रा, रंजना चौहान, सुचिता चौहान, उमेश तिवारी सहित विद्यालय के प्रबंधन तंत्र ने भी बधाई देते हुए इस छात्रा को विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

Published on:
17 Dec 2018 07:27 am
Also Read
View All

अगली खबर