30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की ये हैं फेमस जोड़ियां, इनकी दोस्ती बनीं मिसाल

यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी...ये पंक्तियां सिर्फ एक गाने की नहीं बल्कि दिल को छू जाने वाले शब्द हैं।

3 min read
Google source verification
balrampur

जैकलीन और सोनम – जैकलीन और सोनम की दोस्ती बॉलीवूड इंडस्ट्री में बहुत फेमस हैं। ये दोनों स्टाइलिश दिवास साथ में ही शॉपिंग करती हुई नज़र आती हैं कही घूमने भी जाना हो तो दोनों सहेलियों का साथ में ही प्लान बनता हैं। एक इंटरव्यू में जैकलीन ने कहाँ हैं कि सोनम मेरी 3 AM दोस्त हैं।

balrampur

शाहरुख काजोल की दोस्ती से तो सभी वाकिफ हैं। इनकी जोड़ी बॉ़लीवुड में अलग मिसाल पेश करती है। यह बॉलीवुड की हिट जोड़ी रही है।

balrampur

शाहरुख़, काजोल और रानी मुखर्जी की दोस्ती पर बनी हिंदी पिच्चर "कुछ कुछ होता है" काफी फेमस हुई। दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया।

balrampur

आलिया और वरुण – आलिया भट्ट और वरुण की दोस्ती भी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं।

balrampur

शाहरुख और करन जौहर बॉलीवुड के फेमस फ्रैॆंड्स हैं। बादशाह खान और करण जौहर की दोस्ती दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे के वक़्त की हैं। दोनों ने साथ मिलकर कई हिट्स दी हैं। शाहरुख़ और करण की दोस्ती आज भी काफी फेमस हैं।

balrampur

जय वीरू यानी अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की दोस्ती भी एक मिसाल है। इनकी शोले मूवी खूब प्रसिद्ध है।

balrampur

करीना और अमृता अरोड़ा – करीना और अमृता की दोस्ती पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में फेमस हैं। कुछ भी इवेंट हो या घर का कोई भी फंक्शन इन दोनों की उपस्थिति लगभग साथ देखी जाती हैं। पूरे बॉलीवुड में इन जैसी दोस्ती और किसी भी अभिनेत्रियों में देखने को नहीं मिलती हैं।

balrampur

संजय और सलमान – संजय दत्त और सलमान खान की दोस्ती बरसों से इंडस्ट्री में लोकप्रिय हैं। सलमान खान अपने गुस्सें को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज़्यादा फेमस हैं लेकिन वही ये संजय से अपनी दोस्ती को लेकर भी उतने ही फेमस हैं।