
बोर्ड परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम पवन अग्रवाल
UP Board Exam 2025: बलरामपुर जिले में बोर्ड परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न करने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा किया। उन्होंने शासन की गाइडलाइन का अच्छी तरह से सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। डीएम ने बोर्ड परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया।
डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि जनपद में बोर्ड परीक्षा 67 केंद्रों पर होगी , जिसमें हाइस्कूल के 20823 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट के 15323 परीक्षार्थी कुल 36146 परीक्षार्थी शामिल होगें। परीक्षा को सकुशल , पारदर्शी एवं नकलविहीन रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 3 जोनल , 9 सेक्टर एवं 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हुए हैं।
डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से केंद्र व्यवस्थापकों के साथ खड़ा हैं। प्रत्येक केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दी गई है तथा जोनल , सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले या किसी तरफ की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
19 Feb 2025 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
