
Weather Forecast
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर. Balrampur Weather Forecast. यास तूफान का असर बलरामपुर के तराई इलाकों में देखने को मिल रहा है। बीते 48 घंटे से लगातार बारिश जारी है। जिला मुख्यालय सहित के अन्य भागों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बता दें कि मौसम विभाग ने यास तूफान (Cyclone Yaas) को लेकर 28 व 29 मई को चेतावनी जारी कर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया था।
बलरामपुर और इसके आसपास के तराई इलाकों में हो रही लगातार बारिश रविवार से थम जाएगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार तराई इलाकों में रविवार से मौसम साफ हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवात का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है, जहां हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में तेज हवाओं का भी असर है जिससे आम की फसलों को नुकसान हो रहा है। बलरामपुर में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। कहीं-कहीं मध्यम तो नेपाल सीमा से सटे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पचपेड़वा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अंकित तिवारी ने बताया कि यास तूफान अब यलो प्रेशर एरिया में कन्वर्ट हो चुका है जिसके फलस्वरूप आगामी 24 से 36 घंटों के बीच बारिश थम जाएगी और मौसम प्रायः सांफ हो जाएगा।
लोगों से अपील, बेवजह घर से न निकलें
जिला आपदा सलाहकार सचिन मदान ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घरों के बाहर न निकलें। घर के अंदर रहे पेड़ों के नीचे व खुले स्थानों पर न बैठे। जिला प्रशासन ने अधिकारियों को किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए अलर्ट मोड रखा है।
Report- सुजीत कुमार
Published on:
29 May 2021 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
