1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉयफ्रेंड से नाराज लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, 300 km शव लेकर घूमता रहा प्रेमी

Banda News: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बॉयफ्रेंड से नाराज एक लड़की ने खौफनाक कदम उठा लिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

2 min read
Google source verification

बांदा

image

Swati Tiwari

Nov 16, 2024

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली एक युवती ने खौफनाक कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि लड़की का लव अफेयर कानपुर के रहने वाले शिखर शुक्ला से चल रहा था। वह उसे मिलने के लिए प्रयागराज बुला रही थी और उस पर शादी का दबाव भी बना रही थी। लड़का जब युवती से मिलने नहीं आया, तो इससे नाराज प्रेमिका ने अपनी जान दे दी। लड़के ने जब प्रयागराज पहुंचकर कमरे में शव फंदे से लटकता देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। लड़के ने खुद को बचाने के लिए लड़की का शव अपनी गाड़ी में डाला और उरई झांसी हाईवे पर फेंक दिया।

लड़की ने उठाया खौफनाक कदम 

बांदा की रहने वाली लड़की प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रही थी। लड़की के पिता ने बताया कि वह पिछले महीने तैयारी करने प्रयागराज गई थी। इसके बाद न मिलने पर 10 नवम्बर को थाना कोतवाली नगर में मामले की जानकारी दी। पुलिस ने FIR दर्ज करके खोजबीन और काल डिटेल से ट्रेस करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक आसपास के जिलों में खोजबीन कराई गई, तो झांसी उरई हाईवे पर मिली लाश से मृतक अमृता की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने कानपुर के रहने वाले युवक शिखर शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि मृतक युवती का कानपुर के रहने वाले शख्स से काफी दिनों से लव अफेयर चल रहा था। बीते 21 अक्टूबर ने युवती ने आरोपी युवक को मिलने के लिए कानपुर से प्रयागराज बुलाया था। लड़के ने पहले वहां आने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में जब आरोपी युवक प्रयागराज पहुंचा तो देखा कि युवती का शव फंदे से लटक रहा है।

यह भी पढ़ें: 15 लाख रुपये खर्चने पर भी न वजन घटा, न सुंदरता बढ़ी…महिला आयोग पहुंचा अनूठा मामला

पुलिस ने कही ये बात 

डीएसपी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि, 'रविकरन सिंह द्वारा अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में केस दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान कानपुर के रहने वाले शिखर शुक्ला नाम सामने आया। पूछताछ में पता चला कि उसका और मृतक युवती का अवैध संबंध था। अमृता प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करती थी, जो आरोपी युवक को बार-बार मिलने बुलाती थी। 21 अक्टूबर की रात अमृता ने शिखर को प्रयागराज बुलाया कि अगर तुम प्रयागराज नहीं आओगे तो वह सुसाइड कर लेगी। इस पर शिखर जब भागकर प्रयागराज पहुंचा तो तब तक अमृता ने आत्महत्या कर ली थी। इस पर शिखर ने अमृता के शव को अपनी कार में रखा और उरई झांसी हाईवे के जंगलों में फेंक दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बांदा पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच करके आरोपी शिखर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।'