
Banda news:जानिए कैसे जुड़ "ISRO के सूर्य मिशन" के साथ BANDA का नाम.....
Aditya-L1 Mission: ISRO ने सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को जैसे ही आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से लॉन्च किया। वैसे ही बांदा के लोगों की खुशियां दोगुना हो गई और खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी और इसके पीछे की मुख्य वजह कुछ और नहीं बल्कि ISRO के मिशन में बांदा की बेटी का योगदान होना सबसे बड़ी वजह बन गई।
बताते चलें कि ISRO वैज्ञानिक ऋचा पाठक मूल रूप से बांदा के अतर्रा की रहने वाली है। रीवा में 12वीं पास करने के बाद भोपाल से स्नातक और परास्नातक करने के दौरान ही वर्ष 2006 में ISRO (स्पेस रिसर्च ऑर्गनाईजेशन) में साइंटिस्ट-सी पद पर चयन हो गया था। इस समय बेंगलुरू में साइंटिस्ट (एफ) के पद पर तैनात हैं। साथ ही ISRO के मिशन आदित्य एल-वन में डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका के साथ इंजन की डिजाइन टीम में शामिल रही है।
बांदा की बेटी रिचा लांचिंग के दौरान श्रीहरिकोटा में ही अपनी टीम के साथ मौजूद थीं। ISRO के इस मिशन में रिचा का अहम योगदान रहा है। जैसे ही शनिवार को ISRO ने सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को लॉन्च किया। वैसे ही बांदा में लोगों की खुशियां दोगुना हो गई और लोग घर के बाहर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आए। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि अभी तक बांदा की पहचान धार्मिक रूप से थी लेकिन अब देश के एक बड़े मिशन में भी बांदा का नाम जुड़ गया है।
Published on:
03 Sept 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
