19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नमस्ते चचा’ कहकर कनपटी पर लगाया तमंचा, बदमाश बोला- कैश दे दो नहीं तो यहीं ढेर कर देंगे

बांदा जिले में बदमाश ने बुजुर्ग को चचा नमस्ते कहकर अपने झांसे में लिया। बुजुर्ग बदमाश के झांसे में आ गए और उसके साथ बाइक पर सवार होकर चल दिए। सुनसान जगह पर बदमाश ने कट्टा लगाकर बुजुर्ग को लूट लिया।

2 min read
Google source verification

बांदा

image

Aman Pandey

May 04, 2025

पुलिस ने आरोपी संजय साहू को किया गिरफ्तार।

बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में एक लूट की अजब गजब वारदात सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग पैसे लेकर घर जा रहे थे तो बदमाश बुजुर्ग के पास आया और बोले ‘चचा नमस्ते’ फिर सटा दिया कट्टा और बोला लाओ वो कैश हमको दे दो नहीं तो यहीं ढेर कर देंगे। अब चचा मजबूर थे कट्टा कनपटी पर लगा था अब पैसे न देते तो जान से हाथ धोना पड़ता।

दरअसल घटना बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र की है। यहां एक बुजुर्ग कैश लेकर जा रहे थे। इस दौरान एक बदमाश बाइक से बुजुर्ग के पास आया और बोला चचा नमस्ते फर्जी पहचान बताई और कहा आओ छोड़ देते हैं। बुजुर्ग बदमाश के झांसे में आ गए और वह उसके साथ चल दिए। बदमाश बुजुर्ग को एक सुनसान जगह पर लेकर गया और बाइक रोकी। बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाते बदमाश ने उनकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया और उनसे 47 हजार रुपए लूट लिए।

बुजुर्ग ने पुलिस को दी तहरीर

बुजुर्ग ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने जाल बिछाया और अपराधी संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास अवैध कट्टा और 47 हजार रुपए बरामद कर लिया। पुलिस ने जनमानस में संदेश जारी करते हुए कहा कि किसी के भी झांसे में न आएं, सतर्कता ही बचाव है।

यह भी पढ़ें : बेटे को गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाते देख भड़की मां, बीच चौराहे चप्पलों से पीटा, बाल पकड़ प्रेमिका को भी घसीटा

DSP ने भी दिया यह बयान

डीएसपी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना मटौंध क्षेत्र में अभियुक्त ने फर्जी पहचान बताकर महोबा निवासी एक वृद्ध को गुमराह कर 47000 रुपये लूट लिए थे. आरोपी युवक के पास पैसे और अवैध तमंचे को बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा रहा है।