
पुलिस ने आरोपी संजय साहू को किया गिरफ्तार।
बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में एक लूट की अजब गजब वारदात सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग पैसे लेकर घर जा रहे थे तो बदमाश बुजुर्ग के पास आया और बोले ‘चचा नमस्ते’ फिर सटा दिया कट्टा और बोला लाओ वो कैश हमको दे दो नहीं तो यहीं ढेर कर देंगे। अब चचा मजबूर थे कट्टा कनपटी पर लगा था अब पैसे न देते तो जान से हाथ धोना पड़ता।
दरअसल घटना बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र की है। यहां एक बुजुर्ग कैश लेकर जा रहे थे। इस दौरान एक बदमाश बाइक से बुजुर्ग के पास आया और बोला चचा नमस्ते फर्जी पहचान बताई और कहा आओ छोड़ देते हैं। बुजुर्ग बदमाश के झांसे में आ गए और वह उसके साथ चल दिए। बदमाश बुजुर्ग को एक सुनसान जगह पर लेकर गया और बाइक रोकी। बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाते बदमाश ने उनकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया और उनसे 47 हजार रुपए लूट लिए।
बुजुर्ग ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने जाल बिछाया और अपराधी संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास अवैध कट्टा और 47 हजार रुपए बरामद कर लिया। पुलिस ने जनमानस में संदेश जारी करते हुए कहा कि किसी के भी झांसे में न आएं, सतर्कता ही बचाव है।
डीएसपी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना मटौंध क्षेत्र में अभियुक्त ने फर्जी पहचान बताकर महोबा निवासी एक वृद्ध को गुमराह कर 47000 रुपये लूट लिए थे. आरोपी युवक के पास पैसे और अवैध तमंचे को बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
Updated on:
04 May 2025 02:26 pm
Published on:
04 May 2025 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
