
आरोपी को गिरफ्तार कर लेते जाते हुए पुलिस
बांदा में एक पति अपनी पत्नी शराब की लत से परेशान हो गया था। परेशानी से तंग हो कर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो कातिल पति ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि उसकी शराब की आदत से मैं तंग आ गया था। आए दिन वो शराब पीकर झगड़ा करती थी। इसके चलते मैंने ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
मामले को दबाने के लिए रची थी साजिश
यह घटना फतेहगंज थाना क्षेत्र के बघेला बारी की है। यहां 20 मार्च को एक महिला का खेत में शव मिली थी। आशंका जताई जा रही थी कि महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। बता दें, पत्नी की हत्या के बाद पति ने पूरे मामले को दबाने के लिए साजिश रची थी।
महिला की गला दबाकर की गई हत्या
पति ने ही आकाशीय बिजली से मौत बताने का ढोंग रचा था। लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि पति ने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की है। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया, “ब्रजरानी, उम्र लगभग 30 वर्ष की हत्या का खुलासा किया गया है। मृतका शराब की आदी थी और शराब पीकर पति से झगड़ा करती थी। इससे परेशान होकर पति प्यारेलाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।”
Updated on:
24 Mar 2023 10:03 am
Published on:
24 Mar 2023 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
