21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mafia Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी बांदा जेल में किसे देखकर डर गया? बताया जान का खतरा

Mafia Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल में अपनी जान का खतरा बताया। मुख्तार के अधिवक्ता ने MP-MLA कोर्ट में अर्जी लगाई। आरोप है कि कुछ लोग तीन बार बिना यून‌िफार्म बैरक मेें घुसे।

less than 1 minute read
Google source verification
mukhtar.jpg

माफिया मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल में जान का खतरा बताया।

अवधेश राय हत्याकांड में 19 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्तार अंसारी की पेशी हुई थी। उन्होंने कोर्ट को घटना के बारे में बताया था। अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई। आरोप लगाया कि 1 अप्रैल, 19 अप्रैल और 19 मई को पेशी से पहले सुबह 10 बजे सादे कपड़ों में कुछ लोग जेल पह़ुंचे।

जेल की एंट्री बुक पर बिना साइन किए ही पहुंचे। मुकदमे से सबंधित कागजातों को देखा और बिना बताए आईकार्ड, पैनकार्ड, अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी साथ ले गए। मुख्तार ने आरोप लगाया कि जेल में परेशान किया जा रहा है। हमला कराया जा सकता है। बैरक में लगे CCTV की फुटेज सुरक्षित करने की मांग अधिवक्ता के माध्यम से की है

आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई पर रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर की विशेष अदालत में आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी है। दाखिल सरकार की अर्जी पर सुनवाई को 20 जुलाई की तारीख लगाई है। मजदूर की हत्या के मामले में मुख्तार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने जिरह की अगली तिथि 30 मई तय की है।