
मुख्तार अंसारी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बांदा. Mukhtar Ansari News Update: मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एंटिजन टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दिन पहले ही जेल पहुंचकर मुख्तार अंसारी का एंटीजन कोविड टेस्ट किया था, जिसकी रिपोर्ट अब पाॅजिटिव (Mukhtar Ansari found Corona Positive) आई है। अब आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) के लिये मुख्तार अंसारी का सैंपल लिया गया है। हालांकि मुख्तार अंसारी को कोई दिक्त नहीं है और उनकी की तबीयत स्थिर बतायी जा रही है। इसके पहले आठ अप्रैल को मऊ कोर्ट में पेशी के एक दिन पहले भी मुख्तार की कोरोना जांच की गई थी, लेकिन तब रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
बताते चलें कि अभी दो दिन पहले ही 23 अप्रैल को मुख्तार अंसारी की आजमगढ़ के तरवां थानाक्षेत्र के एक हत्या के मामले में पेशी हुई तो मुख्तार ने बांदा जेल (Banda Jail) प्रशासन पर मैन्युअल के हिसाब से सुविधाएं न देने का आरोप लगाया था। इस दौरान मुख्तार ने यूपी की योगी सरकार पर भी द्वेष भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। मुख्तार ने अपनी हत्या की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया था।इ स मामले में अगली तारीख 24 मई को मुकर्रर की गई है। कोर्ट के आदेश पर बांदा जेल पहुंचकर मुख्तार का बयान दर्ज किया जाएगा।
मुख्तारके वकील दरोगा सिंह ने मीडिया से कहा कि सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाया कि उन्हें न तो अपने घरवालों से बात करने दी जा रही है और न ही जेल मैन्युअल के हिसाब से सुविधाएं मिल रही हैं।
Updated on:
25 Apr 2021 12:45 pm
Published on:
25 Apr 2021 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
