पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बांदा. वेब सीरीज ‘तांडव’ में देवी-द्ववताओं पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने से नाराज विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने निर्माता अली अब्बास जफर का पुतला फूंका और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने व निर्माता पर कार्रवाई की मांग की। हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि तांडव में हिन्दू देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिसका हम विरोध करते हैं। निर्माता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।