
umar_ansari
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत पर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का कहना है, "कल पोस्टमार्टम किया जाएगा, वो हमे सूचित करेंगे। पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टर प्रक्रिया करने के बाद लाश को हमारे हवाले करेंगे। उमर अंसारी ने कहा कि हम लाश को अपने गांव ले जाएंगे। पिता की लाश लेने उमर अकेले बांदा पहुंचे हैं।
उमर अंसारी ने कहा कि ICU से इंसान प्राइवेट वार्ड में जाता है। यहां ICU के बाद पापा को सीधे तन्हाई बैरक भेज दिया गया। तन्हाई बैरक में जाने के बाद हार्ट अटैक आया और आज हालत ये है कि पापा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि हमने केवल चेहरा देखा है। हम लोगों को पापा ने खुद बताया था कि उन्हें स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है। इसको उन्होंने कई बार बताया गया। माननीय न्यायलय में और मीडिया के माध्यम से देश भर को बताया गया है।
Updated on:
29 Mar 2024 03:48 am
Published on:
29 Mar 2024 03:47 am
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
