
BJP MP Sadhvi Niranjan Jyoti
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होने कहा कि, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करना देश का सम्मान करना है। हमारे देश में वीरों और क्रांतिकारियों ने कभी कुर्सी का लालच नहीं किया। क्योंकि वो जानते थे यदि कुर्सी का लालच होगा तो देश में कभी आज़ादी नहीं आ सकती है। इसलिए वो लड़ते रहे। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री बनने से लेकर अब तक राजनीतिक सफर के 20 साल तय किए हैं। ये बेमिसाल 20 साल हैं। साध्वी निरंजन ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री जो कहते है वो पूरा करके दिखाते हैं, नरेंद्र मोदी जैसा नेता हमारे देश के लिए सौभाग्य है।
20 Years of Modi Program in Banda District
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, लेखकों ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आधारित किताब में उनके नेतृत्व को प्रभावी ढंग से पेश किया है। "मोदी@20- द मेकिंग ऑफ ए न्यू इंडिया" पुस्तक पर आयोजित संगोष्ठी में संसद, विधायक सहित सभी न्र पुस्तक लेखन को याद किया। उन्होंने कहा कि, हम मोदी जैसा प्रधानमंत्री पाकर धन्य हैं, वाकई में देश के लोग बहुत भाग्यशाली हैं। वास्तव में मोदी का 20 साल का राजनीतिक जीवन देश के विकास में बेमिसाल है।
बांदा मेरा पुराना घर
उन्होंने कहा कि, बाँदा मेरा पुराना घर है, मेरा बाँदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर से गहरा लगाव है, ये बुंदेलखंड की धरती नहीं वीरो की धरती है, अगर हमारे देश के क्रांतिकारियों और वीरो को सत्ता का लालच होता तो आज हमारा देश आजाद नहीं होता। आपको बाते चलें कि साध्वी निरंजन ज्योति हमीरपुर से सांसद हैं।
Published on:
06 Sept 2022 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
