
Banda News: 2 करोड़ से जगमग होंगी बांदा की 80 ग्राम पंचायतें, योगी सरकार ने उतारी फौज
आपको बता दें कि बांदा मंडल के 80 ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट का लगना तय हुआ है। जिसके लिए सरकार पौने दो करोड रूपए खर्च करेगी। नेडा ने बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। प्रशासन ने इसकी स्वीकृति भी अब भेज दी है।
बता दें कि प्रशासन स्वीकृति मिलने के बाद अब इन्हें लगाने की प्रक्रिया भी विभाग के द्वारा शुरू कर दी है। और हफ्ते भर के अंदर चारों जिलों की ग्राम पंचायतों का चयन कर लिया जाएगा। तो वही लाइट लगने के बाद रात में अब गांव भी शहर की तरह जगमगाने लगेगा। जानकारी के लिए बता दें कि चित्रकूट मंडल के तमाम ऐसे गांव हैं।जहां रात होते ही पूरा का पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है।
कहीं-कहीं तो महीनों से बिजली खराब पड़ी है। तो कहीं अभी बिजली की सप्लाई तक ही नहीं पहुंची है।अब ऐसे गांव बिजली के लिए मोहताज नहीं होंगे।दिन में सूर्य की रोशनी और पूरा दिन सूर्य की रोशनी से चार्ज हुए सोलर रात में गांवों को जगमग कर देंगे।
एक जनपद में खर्च होंगे 44.57लाख रूपए
नोएडा के सुखराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम उन्नति सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से चयनित ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लगाने में 1 जिले में करीब 44.57 लाख रुपए की लागत आ रही है। और एक लाइट की कीमत उन्होंने 22500 रूपए बताई है। और सबसे बड़ी बात यह है कि लाइट लगने के बाद लाइटों की देखरेख व मरम्मत का काम खुद नेडा संभालेगा।
Published on:
20 Jun 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allबांदा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
