2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banda News: 2 करोड़ से जगमग होंगी बांदा मंडल की 80 ग्राम पंचायतें, योगी सरकार ने उतारी फौज

यूपी के बांदा मंडल में 80 ग्राम पंचायतें सोलर स्ट्रीट लाइटों से अब रोशन होने जा रही है। इन लाइटों को ग्राम पंचायतों में लगाने के लिए पौने दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

बांदा

image

Vikash Kumar

Jun 20, 2023

Banda News: 2 करोड़ से जगमग होंगी बांदा की 80 ग्राम पंचायतें, योगी सरकार ने उतारी फौज

Banda News: 2 करोड़ से जगमग होंगी बांदा की 80 ग्राम पंचायतें, योगी सरकार ने उतारी फौज

आपको बता दें कि बांदा मंडल के 80 ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट का लगना तय हुआ है। जिसके लिए सरकार पौने दो करोड रूपए खर्च करेगी। नेडा ने बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। प्रशासन ने इसकी स्वीकृति भी अब भेज दी है।

बता दें कि प्रशासन स्वीकृति मिलने के बाद अब इन्हें लगाने की प्रक्रिया भी विभाग के द्वारा शुरू कर दी है। और हफ्ते भर के अंदर चारों जिलों की ग्राम पंचायतों का चयन कर लिया जाएगा। तो वही लाइट लगने के बाद रात में अब गांव भी शहर की तरह जगमगाने लगेगा। जानकारी के लिए बता दें कि चित्रकूट मंडल के तमाम ऐसे गांव हैं।जहां रात होते ही पूरा का पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है।

कहीं-कहीं तो महीनों से बिजली खराब पड़ी है। तो कहीं अभी बिजली की सप्लाई तक ही नहीं पहुंची है।अब ऐसे गांव बिजली के लिए मोहताज नहीं होंगे।दिन में सूर्य की रोशनी और पूरा दिन सूर्य की रोशनी से चार्ज हुए सोलर रात में गांवों को जगमग कर देंगे।

एक जनपद में खर्च होंगे 44.57लाख रूपए

नोएडा के सुखराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम उन्नति सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से चयनित ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लगाने में 1 जिले में करीब 44.57 लाख रुपए की लागत आ रही है। और एक लाइट की कीमत उन्होंने 22500 रूपए बताई है। और सबसे बड़ी बात यह है कि लाइट लगने के बाद लाइटों की देखरेख व मरम्मत का काम खुद नेडा संभालेगा।