1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को गांजा बेचने वाले 4 युवक गिरफ्तार

सीसीबी अधिकारियों ने चार युवकों को गिरफ्तार कर आठ सौ ग्राम गांजा और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

2 min read
Google source verification
GANJA

छात्रों को गांजा बेचने वाले 4 युवक गिरफ्तार

छात्रों को गांजा बेचने वाले 4 युवक गिरफ्तार
बेंगलूरु. पुलिस आयुक्त कार्यालय के केन्द्रीय अपराध जांच शाखा (सीसीबी) अधिकारियों ने चार युवकों को गिरफ्तार कर आठ सौ ग्राम गांजा और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार मल्लेश्वरम पुलिस थाना क्षेत्र के अठारहवें ंक्रास आठवें मेन रोड के एक भवन में गांजा बेचने की योजना बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान गायत्री नगर के चेतन (20), मनोज कुमार (26), मिल्क कालोनी के कुनाल (22) और संतोष (21) के तौर पर की गई है। वह स्कूल, कॉलेजों के पास छात्रों को गांजा बेचते थे। चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बातों में उलझाकर पांच लाख रुपए उड़ाए
बेंगलूरु. गंगाम्मनगुडी पुलिस थाने में दर्ज एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात एक सोने के व्यापारी का ध्यान भटका कर नकद पांच लाख रुपए गायब कर दिए गए। पुलिस के अनुसार सेवालाल के.जी. हल्ली सर्कल में आभूषण की दुकान चलाते हैं। वह सोमवार रात ग्यारह बजेे घर जाने के लिए दुकान बंद कर रोलिंग शटर में ताले लगा रहे थे। उसी समय तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे और दो लोगों ने सेवालाल को बातों में उलझा लिया। तीसरा व्यक्ति सेवा लाल का बैगनुमा पर्स लेकर भाग गया। जिसमें नकद पांच लाख रुपए, चेक बुक थी। इधर सेवा लाल के शोर मचाने से पहले ही दो लोग भी बाइक पर निकल पड़े।

कैब चालक गिरफ्तार
बेंगलूरु. नगर पुलिस ने शहर से हवाई अड्डा जा रही एक महिला यात्री से दुव्र्यवहार करने के आरोप में ओला कैब के एक चालक को गिरफ्तार किया है। अकेली महिला यात्री को कैब चालक सुनसान इलाके में ले गया और दुव्र्यहार करने के साथ ही उसके फोटो भी खींचे थे। महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया।

------------

डॉ. रमेश यूवीसीई के कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त
बेंगलूरु. डॉ. प्रो. एचएन रमेश यूनिवर्सिटी विश्वेश्वरय्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (यूवीसीई) के कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने मंगलवार को कार्यभार संभाला। यूवीसीई के ही सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. रमेश को अकादमिक, प्रशासन व प्रबंधन का लंबा अनुभव है। गत वर्ष अगस्त से दिसम्बर तक वे बेंगलूरु विवि के कार्यवाहक कुलपति रह चुके हैं।