26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साधना का विशेष काल है चातुर्मास

छोटे-छोटे त्याग-प्रत्याख्यान, ध्यान, स्वाध्याय, जप द्वारा हम अपने कर्मों को हल्का कर सकते हैं

2 min read
Google source verification
jainism

साधना का विशेष काल है चातुर्मास

बेंगलूरु. तेरापंथ महिला मंडल, राजाराजेश्वरीनगर की ओर से सशक्तिकरण के अन्तर्गत स्वयं को निखारें, पाप को परवारे कार्यशाला का आयोजन कंचन छाजेड़ की अध्यक्षता में किया गया। नमस्कार महामंत्र एवं मंगलाचरण के बाद सरोज बैद ने चातुर्मास काल को साधना का विशेष काल बताते हुए स्वयं को निखारने के लिए निर्जरा द्वारा त्याग-तपस्या करने की प्रेरणा दी। कंचन छाजेड़ ने निर्जरा के बारह भेदों की व्याख्या करते हुए कहा कि किस तरह छोटे-छोटे त्याग-प्रत्याख्यान, ध्यान, स्वाध्याय, जप द्वारा हम अपने कर्मों को हल्का कर सकते हैं।


जो जैसा करेगा, वह वैसा भरेगा
चित्रदुर्गा. हिरियूर जैन संघ की ओर से आयोजित प्रवचन में मुनि संयमप्रभ ने कहा कि जीवन में अच्छा काम करना चाहिए। बुरी सेाच नहीं रखनी चाहिए। बुरा काम नहीं करना चाहिए। धर्म हमें सिखाता है कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढऩा है तो किसी की और न बुरा देखो, न बुरा सोचो और न बुरा बोलो। जीवन में नाम कमाने में पूरी जिंदगी चली जाती है, पर एक काला धब्बा पूरी जिंदगी को, कमाए हुए नाम को बदनाम कर सकता है। इसीलिए हमें किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए।

हमेशा सत्य बोलें
बेंगलूरु. साध्वी अर्पिता ने कहा कि जो व्यक्ति झूठ बोलता है, असत्य वचन बोलता है उसे अगले जनम में गूंगा रहना पड़ता है। व्यापार आदि कार्य में भी यदि हम झूठ बोलते हैं तो उसके परिणाम को भागना पड़ता है। इसलिए झूठ का सहारा न लेकर सत्य का सहारा लें और अपने जीवन को स्वर्ग बनाएं। संचालन महावीरचंद गुलेच्छा ने किया। आज का जाप सुमेरमल लुंकड़ के निवास पर हुआ तथा गुरुवार का जाप मदनलाल बोहरा श्रावक पर होगा।


जैन विद्या कार्यशाला कल से
बेंगलूरु. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं समन संस्कृति संकाय (लाडनूं) के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद बेंगलूरु की ओर से तीन से 17 अगस्त तक यशवंतपुर स्थित तेरापंथ भवन में रात्रि 8 :30 से 9:30 बजे तक मुनि रणजीत कुमार एवं रमेश कुमार के सानिध्य में जैन विद्या कार्यशाला का आयोजन कया जाएगा। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सुनील बाबेल, संगठन मंत्री विनोद मुथा संयोजक जिगर मारू, सतीश बोहरा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश बाबेल, गौतम मुथा, महिला मंडल की अध्यक्षा अरुणा महनोत आदि ने जैन विद्या कार्यशाला के बैनर का लोकार्पण किया।