
अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन : धारवाड़ करेगा मेजबानी
बेंगलूरु. अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन का 84वां संस्करण सात दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक धारवाड़ शहर में होगा। कन्नड़ साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. मनू बालिगार ने जिला मुख्यालय गदग में गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की अध्यक्षता ज्ञानपीठ पुरस्कृत लेखक डॉ. चंद्रशेखर कम्बार करेंगे।
गुुरुवार को कन्नड़ साहित्य परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक में सम्मेलन के अध्यक्ष का चुनाव सहमति से किया गया। 60 वर्षों के अंतराल के बाद धारवाड़ में अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। यहां के कर्नाटक विद्यावर्धक संघ शिक्षा संस्थान के परिसर में इस सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में उत्तर कर्नाटक के साहित्यकारों के योगदान के अलावा इस क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन होगा।
केइए ने जारी की सीट आवंटन सूची
बेंगलूरु. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केइए) ने नर्सिंग में डिप्लोमा व मिडवाइफ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले चरण के सीट आवंटन की सूची गुरुवार को अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है। आवंटित सीटों के सत्यापन के बाद उम्मीदवार चार सीट विकल्प में से एक चुन सकेंगे। पैरा मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केइए शुक्रवार से दस्तावेज सत्यापण व विकल्प चयन प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। उम्मीदवार किसी भी हेप्पलाइन केंद्र जाकर दस्तावेज सत्यापित करा सकेंगे। इसके लिए मूल दस्तावेज अनिवार्य है। केइए की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
गांधी जयंती पर विशेष व्याख्यानमाला
बेंगलूरु. फाउंडेशन फॉर इंडिक रिसर्च स्टडीज संस्था की ओर से 2 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 10.30 बजे महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 'टाइमलेस महात्मा गांधीÓ इस विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है। नृपतुंगा रोड पर स्थित मिथिक सोसायटी के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक प्रमुख वक्ता होंगे। संघ के क्षेत्रीय सरकार्यवाह तिप्पेस्वामी तथा राष्ट्रोत्थान परिषद के महामंत्री दिनेश हेगड़े प्रमुख अतिथि होंगे। प्रांत कार्यवाह डॉ जयप्रकाश प्रास्ताविक भाषण देंगे।

Published on:
28 Sept 2018 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
