
सनी लियोनी के शो का विरोध शुरू
बेंगलूरु. सनी लियोनी का नवंबर में बेंगलूरु प्रस्तावित शो का कन्नड़ संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। एक संगठन ने शो में स्थानीय भाषा को ज्यादा तवज्जो दिए जाने की मांग की है। इससे पहले 2017 में नववर्ष की पूर्व संध्या पर ऐसे ही विरोध के बाद सनी का शो रद्द कर दिया गया था। मान्यता टेक पार्क में तीन नवंबर को प्योरिटी एंड एक्सप्रेशन शो होना है, जिसमें सनी को अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करना है। आयोजकों के मुताबिक पुलिस ने कार्यक्रम की मंजूरी दे दी है और इसे बेंगलूरु की 'सबसे बड़ी पार्टीÓ के तौर पर पेश किया जा रहा है।
पिछले साल भी ऐसा ही कार्यक्रम कराने की कोशिश की गई थी। कुछ कन्नड़ संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर 2017 को बेंगलूरु में आयोजित लियोनी के शो को रद्द कर दिया था। विरोध करने वाले संगठनों में कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) भी शामिल था, जिसकी दलील थी कि यह शहर की संस्कृति पर हमला है। इस बार केआरवी से संबद्ध युवा, सनी लियोनी के इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं।
संगठन के अध्यक्ष आर हरीश ने कहा कि पुलिस की मंजूरी होने दीजिए। हम इस का विरोध करेंगे। इसे लेकर कोई संदेह नहीं है। प्रदेश भर में हम इसका विरोध करेंगे। केआरवी ने अपने बयान में कहा है कि बेंगलूरु के लोगों को सनी लियोन के परफॉर्मेंस से कोई परेशानी नहीं लेकिन शर्त यह है कि वह अपनी परफॉर्मेंस के दौरान कन्नड़ भाषा को बढ़ावा दें।
---
अतिथि व्याख्याता फोरम ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
मैसूरु. मैसूरु विश्वविद्यालय के अतिथि व्याख्याता फोरम ने अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति में भ्रष्टाचार व नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया और कुचसचिव प्रो. आर. राजन्ना को जिम्मेदार ठहरा कर पद से हटाने की मांग की है। फोरम ने सभी शैक्षणिक मामलों में कुलसचिव के हस्तक्षेप पर प्रतिबंध और राज्यपाल से व्याख्याताओं की नियुक्ति की जांच की अपील की है। मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। फोरम के अनुसार प्रो. राजन्ना ने सत्र 2018-19 के लिए अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति में धन व जात को प्राथमिकता दी और काबिल उम्मीदवारों के साथ अन्याय किया।
Published on:
28 Sept 2018 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
