26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो वाहनों के बीच भिड़ंत, 5 लोगों की मौत

कार से बेंगलूरु के केंपेगौड़ा अंंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तक छोडऩे जा रहे थे

2 min read
Google source verification
Accident

दो वाहनों के बीच भिड़ंत, 5 लोगों की मौत

सेना का जवान भरत जम्मू एवं कश्मीर में तैनात था और उसे शनिवार को ड्यूटी पर रिपोर्ट करना था

कोलार. बंगारपेट तहसील के अनिगानाहल्ली के पास गुरुवार तड़के दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर होने से एक सैनिक समेत 5 लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एसएनआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान केजीएफ के भारतीय सेना के हवलदार भरत (38), पूर्व सैनिक रमेश बाबू (39), कार चालक रिगो (30), बाबू (36) और सुरेश (26) के रूप में हुई है। सेना का जवान भरत जम्मू एवं कश्मीर में तैनात था और उसे शनिवार को ड्यूटी पर रिपोर्ट करना था।

कार से बेंगलूरु के केंपेगौड़ा अंंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तक छोडऩे जा रहे थे। अनिगानाहल्ली गांव के पास तेज गति में आई एक अन्य कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार पांंच लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए केजीएफ की सरकारी अस्पताल भेजा गया। बंगारपेट ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।


केआरएस के आसपास खनन पर प्रतिबंध
मंड्या. जिले के कृष्णराज सागर (केआरएस) के आसपास पत्थर की खदानों में विस्फोटक के प्रयोग के कारण 20 किलोमीटर व्याप्ति में ऐसी खदानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। जिला प्रभारी तथा लघु सिंचाई मंत्री सी.एस. पुट्टराजू ने यह बात कही। यहां गुरुवार को उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जिला पुलिस ने रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट के आधार पर यह प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इस बांध के आस-पास की पत्थरों के खदानों में विस्फोटकों के उपयोग से बांध में कंपन हो रहा है। इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए ऐसी खदानें बंद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस बांध की सुरक्षा सरकार की वरियता होगी।