
नीमा कुमारी ने जीता स्वर्ण पदक
बेंगलूरु. बेंगलूरु की नीमा कुमारी मेणिया प्रजापत ने दुबई में 18 से 24 सितम्बर तक आयोजित एशियन बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 60 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। राजस्थान के लोगों ने भी नीमा को शुभकामनाएं दी हैं। वे राजस्थान के खिवांडी गांव की रहने वाली हैं।
दक्षिण, पश्चिम संभागों में पेयजल आपूर्ति बाधित
बेंगलूर. दक्षिण तथा पश्चिम तथा पूर्व संभागों में शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार शाम 4 बजे तक पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। बेंगलूरु शहर जलापूर्ति तथा सीवर निस्तारण बोर्ड के मुताबिक कॉवेरी पेयजल आपूर्ति के तहत के पहले तथा दूसरा चरण का कार्य तथा टी.केहल्ली, तातगुणी, हारोहल्ली पंपिंग स्टेशन में मरम्मत कार्य के लिए इन क्षेत्रों में आपूर्ति रोकने का फैसला किया गया है।
बसवनगुड़ी, जयनगर, जेपी नगर, चामराजपेट, बनशंकरी, कुमारस्वामी लेआउट, पद्मनाभनगर, होसकेरेहल्ली, श्रीनगर, वीवीपुरम, मैसूरु रोड, विजय नगर, श्रीरामपुरम, बीटीएम लेआउट, हलसूरु, इंदिरा नगर, कोरमंगला, जयमहल, शिवाजी नगर, चोलरपाल्या, जीवन बीमा नगर, जयमहल, मल्लेश्वरम, ओकलीपुरम, मडिवाला, वसंतनगर, जानकीराम लेआउट, यशवंतपुर, लिंगराजपुरम, मुत्याल नगर, आरटी नगर, गंगा नगर, नाग शेट्टीहल्ली, संजयनगर, विल्सन गार्डन, केआर मार्केट, बैटरायनपुरा, सदाशिवनगर, हेब्बाल, पैलेस गुट्टहल्ली, मेजेस्टिक, यलचेनहल्ली, इसरो लेआउट, संपगीरामनगर तथा आस-पास के क्षेत्रों में आपूर्ति नहीं होगी।
ट्रैक्टर चालक की हत्या
बेंगलूरु. परप्पन अग्रहार पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक ट्रैक्टर चालक की हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार आंध्र प्रदेश का निवासी और वर्तमान में रायसंद्रा में रहने वाला बालाजी (35) ट्रैक्टर लेकर दोड्ड नागमंगला के आदित्य लेआउट की ओर जा रहा था। बीच मार्ग में तीन से चार लोगों ने उसे जबरन रोका। बालाजी पर तलवार से हमला कर दिया। वह किसी तरह भाग निकला। आसपास के लोगों की सहायता से निजी अस्पताल पहुंचा। गुरुवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के कारण का पता नहीं चला। परप्पन अग्रहार पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है।
Published on:
28 Sept 2018 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
