
समय रहते आत्मा को जागृत कर लो
मैसूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सिद्धार्र्थनगर मैसूरु सीआइटीबी परिसर में श्रुतमुनि ने कहा की दुर्लभ मानव जीवन जो आज मिला है।
इस जीवन को समय रहते आत्मा को जागृत कर लो, जो समय काल महीना, वर्ष या एक, एक पल बीत गया है, वह वापस आने वाला नहीं है। समय रहते आत्मावलोकन करते हुए आत्मा की सुरक्षा का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा, जिस प्रकार मानव अपने धन, शरीर एवं इन्द्रियों की सुरक्षा करता है, ठीक उसी प्रकार से ज्ञान,ध्यान, तप, संयम, सूत्रों एवं पचखाण की मर्यादा में परभव की यात्रा एवं महाविदेह का परम लक्ष्य धारण करने का सत्पुरुषार्थ का मानव जीवन में निश्चित रूप से समावेस करना आत्म रक्षण के लिए श्रेयस्कर है। आत्मा की सुरक्षा के लिए तीन मनोरथ परम आवश्यक है। आरम्भ परिग्रह अल्प हो, महाव्रत हो, स्वीकार संथारा हो, अंत में तीन मनोरथ धार यही मानव जीवन का सार है। अक्षर मुनि के तपस्या की यात्रा का आज 28 उपवास था।
केएमवाइएफ का गणवेश वितरण 2 को
जयनगर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी को केएमवाइएफ की ओर से संचालित विभिन्न मानव सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी
बेंगलूरु. कर्नाटक मारवाड़ी यूथ फेडरेशन (केएमवाइएफ) अपनी शिक्षा योजना के तहत गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को सारक्की हाई स्कूल में 570 विद्यार्थियों को गणवेश एवं पठन-पाठन सामग्री वितरित करेगा। केएमवाइएफ शिक्षा योजना के अध्यक्ष रितेश भंडारी एवं मंत्री प्रशांत सिंघी ने शनिवार को जयनगर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी को केएमवाइएफ की ओर से संचालित विभिन्न मानव सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। रेड्डी ने संस्थापक गणवेश एवं पठन-पाठन वितरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज का हर वर्ग सशक्त हो सकता है। केएमवाइएफ का शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा मानवसेवी कार्य उसी सशक्तिकरण की राह को सुनिश्चित करने वाला है। रितेश भंडारी एवं प्रशांत सिंघी ने सौम्या रेड्डी का सम्मान किया।

Published on:
30 Sept 2018 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
