महोत्सव के लिए इस बार राज्य सरकार ने अनुदान में कटौती करते हुए सिर्फ चार करोड़ रुपए का अनुदान जारी किया है। किसान दशहरा, कवि सम्मेलन, कुश्ती प्रतियोगिताएं, फल-पूष्प प्रदर्शनी, जम्बो सवारी तथा टार्च परेड दस दिवसीय दशरहा महोत्सव के आकर्षण होंगे। यहां के परेड मैदान में महोत्सव के अंतिम दिन 23 अक्टूबर को आयोजित टॉर्च परेड में राज्यपाल वजूभाई वाळा भाग लेंगे।