
बीडीए: ऑनलाइन नहीं होगा संपत्ति कर का भुगतान
बेंगलूरु. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के दौर में बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान करने वालों को झटका दिया है। तकनीकी कारणों से बीडीए ने अगले एक महीने के लिए ऑनलाइन भुगतान पर रोक लगा दी है, इससे संपत्ति धारकों को अब पूर्व की भांति घंटों कतारबद्ध होकर भुगतान के लिए इंतजार करना होगा।
बीडीए की वेबसाइट पर गई एक घोषणा में कहा गया है कि वेबसाइट रखरखाव एवं तकनीकी कारणों से अस्थायी रूप से ऑनलाइन भुगतान पर रोक लगाई गई है। संपत्ति कर का भुगतान 1 मई से पुन: ऑनलाइन किया जा सकता है।
शहर में 79,332 बीडीए संपत्ति करदाता हैं। बीडीए ऑनलाइन सिस्टम मैनेजर के. चेतन के अनुसार बीडीए की वेबसाइट पर 29 मार्च तक के आंकड़े अपडेट हैं। उस तारीख तक कुल 16,536 प्रॉपर्टी मालिकों ने 6 करोड़ 68 लाख 15 हजार 664 रुपए का कर भुगतान ऑनलाइन किया है। इसके अतिरिक्त करीब ६५ प्रतिशत भुगतान ऑफलाइन हुआ है। उन्होंने कहा कि बीडीए को संपत्ति मालिकों से 41 करोड़ 82 लाख 92 हजार 365 रुपए का संपत्ति कर आता है।
बीडीए द्वारा लिया गया संपत्ति कर, स्टाम्प और पंजीकरण विभाग द्वारा निर्धारित प्रचलित मार्गदर्शन मूल्य पर निर्भर करता है। अधिकारियों के अनुसार अगर कोई २० गुण ३० वर्ग फीट का है तो उसके लिए ५४० रुपए का कर भुगतान करना होता है, जबकि ३० गुणा ४० वर्ग फीट के लिए १००० रुपए और ६० गुणा ४० वर्ग के लिए ४००० रुपए संपत्ति कर देना होता है। वहीं ५० गुणा ८० वर्ग फीट भूखंड के लिए ७५०० रुपए का संपत्ति कर निर्धारित है। बीडीए ने ५७ लेआउट विकसित कर बीबीएमपी को सौंपे हैं, जबकि उसके अधीन 12 बीडीए लेआउट हैं। वहीं 300-प्लस लेआउट निजी डेवलपर्स द्वारा विकसित किए गए हैं, जिन्हें बीडीए द्वारा अनुमोदित किया गया है।
एचआरबीआर लेआउट, ओएमबीआर लेआउट, अंजनपुरा टाउनशिप, बनशंकरी, विश्वेश्वरय्या लेआउट, अर्कावती लेआउट, अर्कावती लेआउट एक्सटेंशन, नंदिनी लेआउट, जेपी नगर, बीटीएम लेआउट और विश्वेश्वरय्या लेआउट एक्सटेंशन इसमें शामिल हैं।
Published on:
10 Apr 2019 12:24 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
