बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपरेशन (बीएमटीसी) के चालक व परिचालकों से मारपीट की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। गत करीब तीन माह में आधा दर्जन से अधिकवारदातें हो चुकी है। हालिया वारदात शनिवार शाम की है। यलहंका से शिवाजीनगर जा रही बीएमटीसी की बस शाम करीब 05:25 बजे टेनरी रोड पर स्थित केनरा बैंक के पास पहुंची ही थी कि दुपहिया वाहन चालकों ने अपनी बाइक जबरन बस के आगे घुसेड़ दी और चालक व परिचालक से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
बैंगलोर•Oct 27, 2024 / 05:46 pm•
Yogesh Sharma
Hindi News / Bangalore / बीएमटीसी बस के चालक व परिचालक से मारपीट