25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रह्मचर्य सभी तपों में श्रेष्ठ

जयनगर नवयुवक मंडल ने साध्वीवृंद से शेषकाल में जयनगर पधारने की विनती की

less than 1 minute read
Google source verification
jainism

ब्रह्मचर्य सभी तपों में श्रेष्ठ

बेंगलूरु. हनुमंतनगर जैन स्थानक में रविवार को साध्वी सुप्रिया ने उत्तराध्ययन सूत्र पर विवेचना करते हुए कहा कि साधक इन्द्रियों पर संयम रखें, क्योंकि इन्द्रियों के विषय विकार जीव को संसार में भटकाते हैं।

उन्होंने कहा कि मन की स्थिरता होने पर ही साधक आध्यात्मिक साधना, जप-तप में सफलता प्राप्त कर सकता है। साध्वी सुविधि ने उत्तराध्ययन सूत्र का वाचन किया।

इस अवसर पर जैन कांफ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरीमल बुरड़ के साथ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल चौपड़ा, उपाध्यक्ष भंवरलाल कोदरा, बालचंद खडवड, पारस मोदी, राष्ट्रीय मंत्री आनंद कुमार कोठारी, प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद छल्लाणी, पारसमल लोढ़ा, मोहनलाल अकावत आदि ने साध्वीवृंद के दर्शन का लाभ लिया।

जयनगर नवयुवक मंडल ने साध्वीवृंद से शेषकाल में जयनगर पधारने की विनती की। सभा में शांतिलाल लोढ़ा, शांतिलाल भंडारी, कल्याणसिंह बुरड़, हुक्मीचंद बाफना, अशोककुमार गादिया, ताराचंद चोपड़ा, प्रवीण मुथा, सज्जन रुणवाल, धनराज मुथा, महावीर बुबकिया, जसवंत गन्ना आदि उपस्थित रहे। नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजेश गोलेच्छा, युवा मंत्री प्रवीण धोका ने स्वागत किया। संचालन सहमंत्री सुरेश कुमार धोका ने किया।