18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में बसपा अकेले दम पर लड़ेगी लोकसभा का चुनाव

मंत्री एन. महेश ने कांग्रेस, जद पर निशाना साधापार्थेनियम की आड़ में कांग्रेस पर हमला

2 min read
Google source verification
n mahesh

कर्नाटक में बसपा अकेले दम पर लड़ेगी लोकसभा का चुनाव

बेंगलूरु. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एकमात्र विधायक और प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री एन. महेश ने दावा किया है कि उनकी पार्टी कर्नाटक में अगला लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कांग्रेस, भाजपा और जद-एस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों का अस्तित्व जातिवाद और असमानता पर टिका है।

चामराजनगर में पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ चुनावी गठजोड़ से इनकार करते हुए कहा कि बसपा प्रदेश में 28 सीटों पर अपने बलबूते पर अगला लोकसभा चुनाव लड़ेगी और किसी दल के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए यहां गौर करने लायक बात यह है कि बसपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में जद-एस के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि वे अभी भी कर्नाटक में कांग्रेस-जद-एस गठजोड़ की सरकार का हिस्सा हैं और उनसे किसी ने मंत्री पद छोडऩे को नहीं कहा है। वे वही करेंगी जो उनकी नेता मायावती कहेंगी।


जातिवाद को लेकर बरसे
महेश ने समाज में जातिवाद और अव्यवस्था के लिए भाजपा, कांग्रेस और जनता दल एस को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन तीनों दलों के रहते जातिवादी व्यवस्था कभी खत्म होगी। समानता लाने में कांग्रेस जद-एस तथा भाजपा तीनों ही दल विफल रहे हैं और इसी वजह से बसपा का जन्म हुआ। उन्होंने कहा किये सभी राजनीतिक दल शोषितों का उत्थान करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जातिवाद व असमानता जब खत्म होगी उसी दिन बसवण्णा की पार्टी बहुजन समाज पार्टी सत्ता में आएगी।


कांग्रेस पर टिप्पणी से उठा विवाद
उन्होंने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का ग्रामीणों से आह्वान कर नया विवाद खड़ा कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए अपने बचाव में कहा कि उन्होंने ऐसा पार्थेनियम के बारे में कहा था जिसे कांग्रेस घास कहा जाता है। जब उन्होंने कांग्रेस कहा तब उनके दिमाग में राजनीतिक पार्टी कांग्रेस नहीं थी वे केवल पार्थेनियम घास के पयार्यवाची शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे।