
बैठक में रो पड़ी पालिका शिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्ष
बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका की शिक्षा विभाग की स्थायी समिति की बैठक में समिति की अध्यक्ष पार्षद गंगम्मा ने महानगर पालिका के विशेष आयुक्त रवींद्र के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए आंसू बहाए।
गंगम्मा ने यहां सोमवार को बैठक के पश्चात कहा कि अभी तक स्थायी समिति की 16 बैठकों में पारित 12 में से अभी तक एक भी प्रस्ताव लागू नहीं किया गया है। इसलिए समिति की बैठकें तथा प्रस्ताव पारित करने का कोई मतलब ही नहीं है। प्रस्ताव क्या केवल रस्म अदायगी हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हितों की रक्षा के लिए कई प्रस्ताव पारित किए जा चुके है लेकिन पालिका अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण ये ठंडे बस्ते में पड़े हैं। मिसाल के तौर पर स्थायी समिति की बैठक में शिक्षा वर्ष शुरू होने से पहले ही पालिका के स्कूलों में विद्यार्थियों को पोशाक, जूते-मौजे तथा बस्ता देने का फैसला किया गया था। लेकिन अधिकारियों की बेरुखी के कारण यह फैसला लागू नही किया गया है।
ऐसे अधिकारियों का तुरंत तबादला किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष आयुक्त रवींद्र शिक्षा विभाग के दस्तावेज आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजने में आनाकानी कर रहें है।
यह मामला शिक्षा स्थायी विभाग का होने के बावजूद पालिका के अधिकारियों ने जानबूझकर यह दस्तावेज प्रशासन सुधार विभाग को भेज कर समय व्यर्थ गंवाया है। इस पर रवींद्र ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने समिति की हर बैठक में भाग लिया है।
एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते स्थायी समिति की बैठक में पारित प्रस्तावों को लेकर प्रशासनिक नियमों का पालन करना उनका दायित्व है। अगर पार्षद के पास कोई सबूत है तो वे उनके लिए नियमों के अनुसार कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं।
दस गिरफ्तार, 10 लाख के जेवर बरामद
बेंगलूरु. यशवंतपुर पुलिस ने अपहरण तथा लूट के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए के 300 ग्राम सोने के आभूषण, 2 कार तथा एक बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सुबह सैर सपाटी पर निकले यशवंतपुर निवासी वेंकटेश का नकाबपोश 10 जनों ने अपहरण करने के पश्चात अपहरणकर्ताओं ने वेंकटेश को नेलमंगला हेसरघटट समेत कई क्षेत्रों में घुमाकर उनपर हमला कर आभूषण लूटने के बाद हेसरघट्टा रोड के तोटगेरे गांव के निकट वेंकटेश को कार से ढकेलने के बाद फरार हो गए थे।
वेंकटेश के पुत्र तेजस गौड़ा की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने पहले इस मामले में शामिल प्रशांत (26 ) को गिरफ्तार किया उसकी निशानदेही पर मामले में शामिल विनय कुमार (29), रघुवीर (22), प्रदीप (30), विश्वनाथ (27), महेश (24), राघवेंद्र राव शिंदे (28 ), विजयकुमार (32), किशोर कुमार (24) व ्रविजयकुमार (24) को गिरफ्तार किया है।

Published on:
16 Oct 2018 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
