26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री ने किया नीमा का अभिनंदन

बेंगलूरु लौटने पर नीमा कुमार का भव्य स्वागत किया गया

2 min read
Google source verification
HDK

मुख्यमंत्री ने किया नीमा का अभिनंदन

बेंगलूरु. एशियन बैंच प्रेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 60 किग्रा वजन में गोल्ड मेडल जीतने वाली बेंगलूरु की नीमा कुमार मेणिया प्रजापत का मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बधाई दी। नीमा के पिता मोहनलाल मेणिया ने बताया कि नीमा ने हुब्बल्ली में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता, उसके बाद रांची में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद दुबई में संपन्न हुई एशियन बैंच प्रेस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की झोली में डाला। बेंगलूरु लौटने पर नीमा कुमार का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने नीमा को शुभकामनाएं दी।

कोलार में ममता का झूला केंद्र आरंभ होगा
कोलार. कोलार में अनाथ बच्चों के लिए विश्रांति ममता का झूला नामक एक केंद्र स्थापित होगा। जिला सर्जन डॉ.एस.डी.नारायण स्वामी ने मंगलवार को कहा कि कोलार जिले के यशवंतपुर गांव में केंद्र का निर्माण कार्य जारी है और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होगा। नवजात शिशुओं की रक्षा के लिए यह केन्द्र स्थापित होगा। इस तरह के केन्द्र सभी जिलों मे स्थापित होंगे। केन्द्रों को निर्मित करने एक निजी स्वयं सेवी संगठन की सहायता ली गई है। इस केन्द्र में मां अपने बच्चे को छोड़कर जा सकती है।

उन्होंने कहाकि यहां बच्चों को उचित सुरक्षा देकर उनकी परवरिश होगी। सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कुछ निर्धारित जगहों पर झूले रखे जाएंंगे। इनमें हवा और रोशनी का इंतजाम होगा। झूले में शिशु को छोड़कर जाते ही अस्पताल के कर्मचारियों को सूचना देने के लिए एक अलार्म लगाया जाएगा। केवल दस मिनट में शिशु को गोद लेकर उसकी परवरिश आरंभ होगी।

उन्होंने कहा कि कुछ माताएँ आर्थिक संकट या अन्य कारणों से शिशु को छोड़ देती है। उन्होंने कहा कि यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार देश में 3.1 करोड़ बच्चे अनाथ हैं। इनमें नौ फीसदी बच्चियां होती हैं। प्रदेश में हर माह 900 बच्चे अनाथ होते हैं। बच्चे कहां जाते है और इसका अभी तक पता नही लगाया गया। बच्चे मर रहे हैं या उनकी हत्या की जा रही हैया गलत धंधों में बच्चों का उपयोग हो रहा है, इसकी गंभीरता से जांच करने की जरूरत है।