बैंगलोर

लुथाई कप के लिए खिलाडिय़ों का चयन

जैन चिकपेट टेक्सटाइल लीग द्वारा लुथाई कप सीजन-3 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आठ टीमों के 120 खिलाडिय़ों का चयन किया गया।

2 min read
Feb 03, 2019
लुथाई कप के लिए खिलाडिय़ों का चयन

बेंगलूरु. जैन चिकपेट टेक्सटाइल लीग द्वारा लुथाई कप सीजन-3 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आठ टीमों के 120 खिलाडिय़ों का चयन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य प्रायोजक राकेश कोठारी ने किया और प्रतियोगिता की जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी टीमों के प्रायोजक खिलाड़ी व जेसीटीएल की टीम उपस्थित थीं। प्रतियोगिता १७ फरवरी से तीन मार्च तक प्रत्येक रविवार को होगी।

जीतो छात्रावास खेल स्पद्र्धा का शुभारंभ
बेंगलूरु. जीतो एसपी गुलेच्छा छात्रावास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जीतो बेंगलूरु के चेयरमैन श्रीपाल खींवसरा व महामंत्री दिनेश बोहरा ने किया। प्रतियोगिता में टेबल टेनिस व शतरंज के मुकाबले हो रहे हैं। फतह स्टोंस, महाजन रॉयल्स, स्पोर्टिगो रॉक्स, नवनिधि स्टाइकर्स टीमें खेल रही हैं। शनिवार को फुटबाल व बैडमिंटन के मुकाबले हुए जबकि रविवार को समापन समारोह आयोजित होगा।

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर की चर्चा
बेंगलूरु. सीरवी समाज ट्रस्ट एचएसआर लेआउट, बेंगलूरु की ओर से आगामी ९ मार्च को आयोजित समाज की आराध्य देवी आईमाता के शिखरबद्ध मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं अखण्ड ज्योति व पाट स्थापना तथा समाज भवन के उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर सभा हुई। सभा का शुभारंभ आईमाता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं महाआरती के साथ हुआ। इसके बाद अध्यक्ष फाऊलाल परिहारिया ने सभी का स्वागत करते हुए आगामी प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखी।


इस दौरान विभिन्न समितियों के सदस्यों की डायरी वितरित कर सभी को कार्यभार सौंपा गया। सभी ट्रस्टियों को जुडऩे का आह्वान किया। इसके बाद सचिव लक्ष्मणराम आगलेचा ने प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन की तैयारियों के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया। महोत्सव सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के सान्निध्य में ४ मार्च से प्रारंभ होगा। ८ मार्च को रथयात्रा एवं ९ मार्च को प्रतिष्ठा होगी।

सभा में उपाध्यक्ष मांगीलाल चोयल, कोषाध्यक्ष ताराराम चोयल, सह कोषाध्यक्ष भुण्डाराम हाम्बड़, सभा में बलेपेट वडेर के सचिव ओमप्रकाश बर्फा, पूर्व अध्यक्ष नारायणलाल गेहलोत, शोभाराम चोयल, वीरमराम सोलंकी, लिंगराजपुरम् वडेर के अध्यक्ष लक्ष्मण पंवार, मारतहल्ली वडेर के अध्यक्ष वालाराम गेहलोत, अत्तिबेले वडेर के अध्यक्ष मूलाराम काग, हैब्बाल वडेर के अध्यक्ष मांगीलाल राठौड़, सहित अनेक क्षेत्रिय वडेरों के पदाधिकारियों, ट्रस्ट मंडल के सदस्यों एवं समाज केे प्रबुद्ध व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन सचिव लक्ष्मणराम आगलेचा ने किया।

Published on:
03 Feb 2019 01:18 am
Also Read
View All

अगली खबर