29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति में आएं युवा, सुधरेगा भविष्य

कुमावत ने कहा कि समाज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
jainism

राजनीति में आएं युवा, सुधरेगा भविष्य

बेंगलूरु. बिन्नी मिल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में कुमावत समाज संगठन बिलाड़ा के सदस्यों ने दीपावली स्नेह मिलन मनाया। मुख्य अतिथि राजेश कुमावत ने दीप प्रज्वलित किया।

कुमावत ने कहा कि समाज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने राजस्थान में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजस्थान पहुंचकर मतदान करने की अपील भी की।

कुमावत का राजस्थानी साफा व हार पहना कर सम्मान किया। कार्यक्रम में समाज के सदस्य, नाथूराम धमाणिया, तेजाराम तिलायचा, पेमाराम गोडला, तेजाराम गोयल, गजराज लारना, सुनील मालवीया, बगदाराम दुबल्दीया, कन्हैयालाल मालविया, पन्नालाल बोडावड़, चिरंजीलाल सागर ओमप्रकाश अडाणिया, महेन्द्र सागर आदि मौजूद रहे। कर्र्नाटक कुमावत समाज के सभी अध्यक्षों का स्वागत किया गया।

---

सेवा भारती का अभिनंदन
मैसूरु. जालोर स्थित मलकेश्वर मठ के संत सेवा भारती का यहां पुष्पहार पहनाकर कर शाल ओढ़ा कर अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम महिलाओं ने सिर पर कलश धर कर सामैया कर बधावणा गाकर संत का घर में पगल्या कराया।

संत ने आशीर्वचन दिए और मिलजुलकर उन्नति करने की प्रेरणा दी। मरुधर रायका समाज सेवा संघ मैसूरु के अध्यक्ष कूपाराम गलसर, हनुमान पारिख, हड़मताराम देवासी, जालाराम, करमीराम, भोपाराम, लाबुराम, डूगरराम सहित बड़ी संख्या में प्रवासी लोग उपस्थित थे।