
कांग्रेस ने दिया था कुमार को सीएम बनाने पर जोर
बेंगलूरु. जद (ध) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने सोमवार को खुलासा किया कि कांग्रेस ने ही जोर दिया था कि एच डी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। देवेगौड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने अपनी पार्टी ेकी ओर से कांग्रेस की अगुवाई में सरकार बनाने में मदद करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन कांग्रेस नेताओं ने आलाकमान की सलाह का हवाला देते हुए कहा था कि कुमारस्वामी को ही मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत समेत प्रमुख कांग्रेसी नेताओं से मेरी चर्चा हुई थी। मैंने उनसे कहा था कि आप सरकार बनायें, हमें कोई समस्या नहीं, लेकिन उन्होंने दोहराया कि कुमारस्वामी ही मुख्यमंत्री बनें और यह उनके आलाकमान का निर्णय है।
कुमार के बयान का किया समर्थन
देवेगौड़ा ने किसानों का ऋण माफ नहीं कर पाने पर पद छोडऩे के कुमारस्वामी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कुमारस्वामी हालात से उत्पन्न मुख्यमंत्री हैं। राज्य के साढ़े छह करोड़ लोगों के समर्थन नहीं देने व कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने के कुमारस्वामी के बयान का भी देवेगौड़ा ने समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि 37 विधायकों के दम पर भला कुमारस्वामी किसानों का ऋण माफ करने का बड़ा फैसला अकेले कैसे ले सकते हैं? किसानों का ऋण माफ करने के जनता दल(ध) के चुनावी वादे को पूरा करने के संबध में चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी यह पहले ही कह चुके हैं कि किसानों का ऋण माफ नहीं किया तो वे मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र दे देंगे। देवेगौड़ा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ऋम माफी के मसले पर कुमारस्वामी सभी के साथ विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष येड्डियूरप्पा पर प्रहार करते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि विधानसभा के इतिहास में आज तक किसी भी नेता ने इस तरह के निचले स्तर का भाषण नहीं दिया ।
कुमार चाहते हैं जल्द विस्तार
जानकारों के मुताबिक कुमारस्वामी अब जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते हैं ताकि सरकार कामकाज शुरु कर सके लेकिन कांग्रेस अपने आंतरिक विवादों को सुलझाने के लिए थोड़ा ज्यादा समय मांग रही है। कांग्रेस मेें मंत्री पद के दावेदार नेताओं की संख्या काफी अधिक है और पार्टी के लिए नेताओं को मनाना मुश्किल हो रहा है।
बताया जाता है कि कुमारस्वामी ने कांग्रेस को प्रस्ताव दिया है कि जद ध के सभी मंत्रियों के साथ कांग्रेस के आधे मंत्री भी शपथ ले लें ताकि कामकाज शुरु हो सके और बाकी मंत्री बाद में शपथ लें। कांग्रेस इस पर भी विचार कर रही है। कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद कुमारस्वामी ने उम्मीद जताई थी कि दो दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार पर स्थिति साफ हो जाएगी।
बाद में वेणुगोपाल ने भी कहा कि कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश दौरे पर जाने से पहले वरिश्ठ नेताओं को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है और विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति बनने के बाद जल्द ही विस्तार हो जाएगा।
Published on:
29 May 2018 04:57 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
