
itarsi, sand mine, horiya pipar, police, mining department
बेंगलूरु. राज्य में बजरी के अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। इस पर अंकुश लगाए जाने की जरूरत है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष कोटा श्रीनिवास पुजारी ने यह बात कही। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी को यहां गुरुवार को इस मांग पर ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि भू विज्ञान तथा खनिज विभाग इस कारोबार पर अंकुश लगाने में विफल रहा है।
उन्होंने कहा कि उडुपी, दक्षिण कन्नड़ तथा उत्तर कन्नड़ जिले में बजरी माफियाओं को अब किसी का डर नहीं रहा है। यह माफिया पड़ोसी केरल राज्य को बड़े पैमाने पर बजरी का ढुलाई कर रहा है जिस कारण स्थानीय लोगों को मकान बनाने के लिए बजरी नहीं मिल रही है। लोग मजबूर होकर ऊंचे दामों पर बजरी खरीद रहे हैं। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अगले सप्ताह इन जिलों का दौरा कर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
भवन निर्माता और उसके मित्र की गुमशुदगी पुलिस के लिए बनी सिरदर्द
28 जून को दोनों लापता हुए थे
मोबाइल फोन पर भी नहीं हो रहा संपर्क
बेंगलूरु. राजराजेश्वरी नगर के एक भवन निर्माता प्रसाद बाबूू (45) और उसके मित्र बालाजी की गुमशुदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। दोनों का सुराग लगाने के लिए चार विशेष दल गठित किए गए है। पुलिस के अनुसार गत 28 जून को दोनों लापता हुए थे और दोनों को मोबाइल फोन भी बंद हैं। प्रसाद बाबू की गुमशुदगी की रिपोर्ट आर.आर.नगर थाने में और बालाजी की गमशुदगी की रिपोर्ट गिरि नगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस की जांच से पता चला है कि प्रसाद बाबू ने जे.पी.नगर के रहने वाले एक फाइनेंसर तेजस गौड़ा से 60 लाख का कर्ज लिया था।
प्रसाद बाबू ने इसके लिए गौड़ा को कुछ चेक भी दिए थे। प्रसाद बाबू की पत्नी अनिता ने पुलिस को बयान दिया है कि उसका पति तेजस गौड़ा से मुलाकात करने के लिए घर से निकला था। पुलिस ने तेजस गौड़ा से पूछताछ की। उसने बताया कि प्रसाद बाबू उससे मिलने नहीं आया। पुलिस ने तेजस गौडा के निवास और दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। उसमें प्रसाद बाबू के आने के बारे में कोई दृश्य रिकार्ड नहीं हुआ। इसी बीच तेजस गौड़ा के दफ्तर के बगल वाली गली में एक मकान के सामने लगे सीसीटीवी से दो अज्ञात लोगों द्वारा प्रसाद बाबू की बाइक वहां खड़ी करने का पता चला है। यह दोनों लोग कौन है, इसका पता नहीं चला। इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) डॉ.डी.एस.शरणप्पा और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रवि डी.चन्नाण्णनवर भी जांच कर रहे है। यह मामला दोनों के लिए चुनौती बना हुआ है।

Published on:
03 Aug 2018 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
