29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदियों संग मनाया दीपावली स्नेह मिलन

बंदियों को अणुव्रत नियमों की शपथ दिलाई।

less than 1 minute read
Google source verification
jani

बंदियों संग मनाया दीपावली स्नेह मिलन

मैसूरु. तेरापंथ अणुव्रत समिति मैसूरु की ओर से शनिवार को दीपावली स्नेह मिलन केंद्रीय जेल में बंदियों के संग मनाया गया।

बेंगलूरुके अणुव्रत प्रचारक शेखरय्या ने अणुव्रत संबंधित नियमों की जानकारी देते हुए बंदियों को अणुव्रत नियमों की शपथ दिलाई।

अणुव्रत मैसूर अध्यक्ष मदनलाल मारू, ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश दक, जेल निरीक्षक रेड्डी, उपनिरीक्षक श्रीनिवास, जेलर रघुपति, जेलर अशोक, ट्रस्ट उपाध्यक्ष शांतिलाल, अमरचंद, प्रकाश रोयल, विनोद बुरड़, तेयुप अध्यक्ष मुकेश गुगलिया, महावीर मारू मौजूद थे।

----

जो डर गया, वो मर गया
मैसूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सिद्धार्थनगर मैसूरु स्थित सीआईटीबी परिसर में श्रुतमुनि ने कहा कि जीवन में भय अथवा डर रखकर धर्म आराधना, दान, तपस्या, सेवा करते हैं तो वह कार्य शुभ फलदयायी नहीं होते हैं।

हर व्यक्ति को मन से संकल्प करना चाहिया। बिना डरे एवं भय से मुक्त होकर सोचना कि एक न एक दिन तो उम्र पूर्ण होगी एवं अंत समय निश्चित है। बोलचाल की भाषा में कहते हैं कि जो डर गया वो मर गया।